दिवाली का त्योहार देश के हर कोने में बेहद उत्साह, उमंग और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। चारों ओर दीपों की जगमगाहट और रंग-बिरंगी सजावट ने माहौल को और भी आनंदमय बना दिया। जम्मू और कश्मीर का लाल चौक भी रौशनी से नहाया।
{“_id”:”6723bce816f1e499d0055ef6″,”slug”:”lal-chowk-bathed-in-lights-this-is-how-army-soldiers-celebrated-diwali-away-from-home-in-j-k-2024-10-31″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Diwali in J&K: रोशनी से नहाया लाल चौक, घर से दूर सेना के जवानों ने ऐसे मनाई दिवाली, देखें तस्वीरे”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
रोशन से नहाया लाल चौक
– फोटो : एएनआई
दिवाली का त्योहार देश के हर कोने में बेहद उत्साह, उमंग और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। चारों ओर दीपों की जगमगाहट और रंग-बिरंगी सजावट ने माहौल को और भी आनंदमय बना दिया। देश भर में लोगों ने अपने-अपने घरों को रोशनी और रंग-बिरंगी सजावट से सजाया। पूजा-पाठ के साथ-साथ आतिशबाज़ी और मिठाइयाँ बाँटने की परंपरा भी खास रही। कई जगहों पर सामुदायिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जहाँ सांस्कृतिक कार्यक्रम और मेले भी लगे। पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए ग्रीन दीवाली को बढ़ावा दिया, जिससे कम प्रदूषण वाले पटाखों का उपयोग किया गया। साथ ही, विभिन्न संगठनों ने जरूरतमंदों को मिठाइयाँ और कपड़े बांटकर दीवाली का जश्न मनाया।
{"_id":"6737e4e2a778734abf097829","slug":"maharashtra-election-2024-chhatrapati-sambhajinagar-ground-report-bjp-shiv-sena-mahayuti-mva-updates-2024-11-16","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"छत्रपति संभाजीनगर: इतिहास की जमीन पर वर्तमान की लड़ाई, जिसमें तय होगा 'बटेंगे तो कटेंगे' जैसे नारों का भविष्य","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio