आनंद विहार, अशोक विहार, बवाना सहित 12 इलाकों में एक्यूआई 400 के पार रहा। यह गंभीर श्रेणी में हवा है।
{“_id”:”672e3b1c83124cee070a3855″,”slug”:”delhi-air-is-very-bad-capital-will-remain-suffocated-for-the-next-three-days-2024-11-08″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”संकट में सांसें आखिर कब तक: दिल्ली की हवा बेहद खराब, 12 इलाकों में AQI 400 पार; अगले तीन दिन बहुत भारी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
दिल्ली में बढ़ा वायु प्रदूषण
– फोटो : एएनआई
राजधानी में हवा की गति कम होने और विभिन्न दिशाओं से हवा चलने से वायु प्रदूषण बेहद खराब श्रेणी में बरकरार है। सुबह स्मॉग और कुहासा की वजह से आईजीआई एयरपोर्ट में दृश्यता रात को 1000 मीटर दर्ज की गई। वहीं, सुबह चार बजे हवा में मामूली सुधार आने से दृश्यता 1200 मीटर रही। जबकि सफदरजंग में 800 मीटर रिकॉर्ड की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) का अनुमान है कि सोमवार तक वायु गुणवत्ता में कोई सुधार आने की उम्मीद नहीं है। ऐसे में वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के पार ही बनी रहेगी। इससे हवा बेहद खराब ही रहने की आशंका है।
{"_id":"674426611b4f4229120443ec","slug":"bihar-news-car-hit-by-truck-in-gaya-bodyguard-and-driver-s-condition-critical-airport-bipard-2024-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: जिला एवं सत्र न्यायाधीश को लेने जा रही गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर, बॉडीगार्ड और ड्राइवर की हालत...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio