मंडी में बिकने के लिए रखा प्याज
– फोटो : संवाद
विस्तार
देशभर में बढ़ती महंगाई के बीच अब प्याज के दामों ने जबरदस्त उछाल लगाई है। कई शहरों में प्याज के दाम अचानक ही थोक बाजार में 70 से 80 रुपये किलो तक पहुंच गए हैं। जिन शहरों में यह बढ़ोतरी देखने को मिली है, उनमें राजधानी दिल्ली और देश की आर्थिक राजधानी मुंबई भी शामिल हैं।
चौंकाने वाली बात हाल ही में थोक बाजार में प्याज की कीमत 40-60 रुपये प्रति किलो तक थी। हालांकि, इस बढ़ोतरी ने उपभोक्ताओं के आंसू निकालने जरूर शुरू कर दिए हैं।
दिल्ली के बाजार में एक सब्जी विक्रेता ने बताया- “प्याज के दाम 60 से 70 रुपये किलो पहुंच गए हैं। हम इसे मंडी से लेते हैं, इसलिए हमें जिस भी कीमत पर प्याज मिलते हैं, वही यहां हमारी तरफ से प्याज बेचने के दाम पर असर डालता है। दामों के बढ़ने की वजह से प्याज की बिकवाली में भी कमी आई है, लेकिन लोग इसे फिर भी कुछ हद तक खरीद रहे हैं, क्योंकि यह यहां खाने का अहम हिस्सा है।”
एक खरीदार फैजा ने प्याज की कीमतों पर अपनी परेशानी का जिक्र करते हुए कहा, “मैंने प्याज 70 रुपये प्रति किलो पर खरीदे हैं, जबकि सीजन के मुताबिक इनकी कीमतें कम होनी चाहिए थीं। लेकिन ये तो बढ़ गई हैं। इनसे खाने में हमारी आदतें बदल रही हैं। मैं सरकार से अपील करती हूं कि कम से कम रोजमर्रा में खाई जाने वाली सब्जियों के दाम तो कम करें।”
8 नवंबर को दिल्ली में प्याज की कीमतें करीब 80 रुपये प्रति किलो तक हैं। कई और राज्यों में भी प्याज के दाम बढ़े हैं। मुंबई में कई बाजारों में प्याज 70 से 80 रुपये किलो में मिल रहा है। यहां एक खरीदार डॉ. खान ने बताया कि प्याज और लहसुन के दाम कई गुना बढ़ चुके हैं। लगभग दोगुने तक। इससे घरों के बजट पर असर पड़ रहा है। मैंने पांच किलो प्याज 360 रुपये में खरीदा है। एक और खरीदा आकाश ने कहा कि प्याज की कीमतें 40-60 रुपये प्रति किलो से 70-80 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई हैं। लेकिन सेंसेक्स के उतार-चढ़ाव की तरह ही प्याज के दाम भी कम हो जाएंगे।