Bareilly News: गोलीकांड के मुख्य आरोपी राजीव राना समेत आठ गैंगस्टरों पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। जिले में आठ नए गिरोह पंजीकृत किए गए हैं। इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए गलत तरीके से कमाई गई संपत्ति का चिह्नांकन किया जाएगा।
{“_id”:”6732ec971b626f2be60eb77c”,”slug”:”new-gang-of-eight-gangsters-listed-including-rajeev-rana-in-bareilly-2024-11-12″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: बरेली गोलीकांड का मुख्य आरोपी राजीव राना भूमाफिया घोषित, गिरोह में 33 सदस्य; एसएसपी ने की ये कार्रवाई”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गोलीकांड का आरोपी राजीव राना
बरेली के पीलीभीत बाइपास पर हुई फायरिंग मामले में मुख्य आरोपी राजीव राना को भूमाफिया सरगना बनाकर 33 सदस्यों के साथ उसका गिरोह बना दिया गया है। एसएसपी ने बताया कि राजीव राना के अलावा सात और गिरोह पंजीकृत किए गए हैं। कुल आठ गिरोहों में 57 सदस्यों समेत 65 अपराधी पंजीकृत किए गए।
22 जून को पीलीभीत बाइपास पर हुई फायरिंग के मामले में राजीव राना व आदित्य उपाध्याय ग्रुप में अंधाधुंध गोलियां तड़तड़ाई थीं। गोलीकांड के वीडियो पूरे देश में वायरल हुए थे। शहर की कानून व्यवस्था सवालों के घेरे में आ गई थी। अब एसएसपी ने इस प्रकरण समेत कई और घटनाओं में कार्रवाई की है। कुल आठ गिरोह पंजीकृत किए गए हैं।
ये गिरोह भी पंजीकृत
पुलिस ने हथियार तस्कर लालाराम निवासी मुड़िया हाफिज थाना भोजीपुरा और उसके दो सदस्यों का गिरोह पंजीकृत किया है। शराब तस्कर सचिन उर्फ सज्जन निवासी मोहल्ला कुंवरगंज थाना तिलहर शाहजहांपुर का भी गैंग पंजीकृत किया गया है। इस गिरोह में तीन सदस्य शामिल हैं।
अरबपति गौतम अदाणी के समूह ने सोमवार को निवेशकों के लिए अपनी पोर्टफोलियो कंपनियों के वित्तीय और ऋण विवरण जारी...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio