Kanpur News: नर्सरी के छात्र के बाल खींचकर थप्पड़ जड़ने वाली शिक्षिका के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। घटना बिरहाना रोड स्थित लॉफ्टी वेल किड्स प्री स्कूल की है।
{“_id”:”6734d021c6df175456059044″,”slug”:”kanpur-report-filed-against-teacher-who-slapped-nursery-student-by-pulling-his-hair-2024-11-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kanpur: नर्सरी के छात्र के बाल खींचकर थप्पड़ जड़ने वाली शिक्षिका पर रिपोर्ट, सीसीटीवी में कैद हुई थी घटना”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
नर्सरी के छात्र को थप्पड़ जड़ने का मामला
– फोटो : अमर उजाला
बिरहाना रोड स्थित एक निजी स्कूल में नर्सरी के छात्र को पीटने के मामले में फीलखाना पुलिस ने बुधवार को छात्र की मां की तहरीर पर शिक्षिका के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। कुरसवां निवासी सागर मार्केट में मोबाइल रिपेयरिंग का काम करने वाले दीपक तुलस्यानी ने बताया कि उनका 4 वर्षीय बेटा बिरहाना रोड स्थित लॉफ्टी वेल किड्स प्री स्कूल में नर्सरी में पढ़ता है। बीते सोमवार को बेटा स्कूल से घर लौटा तो वह काफी डरा हुआ था।
वह रोज की तरह खाना नहीं खा रहा था। पत्नी शिखा के कई बार पूछने पर बेटे ने बताया कि शिक्षिका रितिका सक्सेना बच्चों को कॉपी पर एबीसीडी लिखा रही थी। न लिख पाने की वजह से शिक्षिका ने उसे कई बार बाल खींचकर कई थप्पड़ मारे थे। परिजन स्कूल पहुंचे और क्लास का सीसीटीवी फुटेज देखा तो 49 सेकेंड के भीतर टीचर के दो बार बाल खींचकर झंझोड़ने के बाद पांच थप्पड़ जड़ता देख आपा खो बैठे और हंगामा शुरू कर दिया। मां शिखा ने बताया कि पति दीपक ने माफीनामे के आधार पर शिक्षिका को माफ कर शिकायत वापस ले ली।
लेकिन बाद में शिक्षिका ने गलत बयानबाजी की कि बच्चे के आंख में दिक्कत है और वह स्वस्थ नहीं है। फीलखाना इंस्पेक्टर रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शिक्षिका रितिका सक्सेना के खिलाफ चोट पहुंचाने, धमकी, किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण ) अधिनियम 2015 के तहत कार्रवाई की जा रही है।
दुद्धी/सोनभद्र। हाथी नाला थाना के अंतर्गत गड़दरवा के जंगल में बने झोपडी में छोटे लाल वाचर पुत्रमंधारी उम्र करीब 40...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio