कस्तूरी शंकर
– फोटो : इंस्टाग्राम-कस्तूरी शंकर
विस्तार
अभिनेत्री कस्तूरी शंकर की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। तमिलनाडु में तेलुगु भाषी लोगों के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में उन्हें शनिवार को हैदराबाद में गिरफ्तार कर लिया गया।
भाजपा ने की थी माफी की मांग
हिंदू मक्कल काची की बैठक में 50 वर्षीय अभिनेत्री की टिप्पणी पर भाजपा के तमिलनाडु के राष्ट्रीय सह-प्रभारी डॉ. पोंगुलेटी सुधाकर रेड्डी ने कड़ी आपत्ति जताते हुए उनसे माफी की मांग की थी।
सौहार्दपूर्ण माहौल बिगाड़ने का आरोप
भाजपा नेता ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा कि उनकी टिप्पणियां तमिलनाडु के लोगों के बीच सौहार्दपूर्ण माहौल को बाधित करने वाली हैं और वसुधैव कुटुम्बकम (विश्व एक परिवार है) के सिद्धांत के भी खिलाफ हैं। पुलिस ने बताया कि अभिनेत्री ने विवाद के तुरंत बाद अपनी टिप्पणी वापस ले ली थी।
Shobhna Samarth: हिंदी सिनेमा का सबसे समर्थ परिवार…, देखिए मुखर्जी और समर्थ फैमिली का पूरा वंश वृक्ष
अदालत ने खारिज कर दी थी अग्रिम याचिका
इससे पहले मद्रास उच्च न्यायालय की मदुरै पीठ ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज करते हुए कहा था कि मशहूर हस्तियों को सार्वजनिक मंच पर ऐसे मुद्दे को उठाने से पहले हमेशा दो बार सोचना चाहिए। अदालत ने यह भी कहा था कि उन्होंने ठीक तरह से माफी नहीं मांगी और केवल अपने भाषण में की गई टिप्पणी से बचने का प्रयास किया था। इस तरह के भाषण के बाद बचने के लिए माफी का रास्ता लेना स्वीकार्य नहीं है।
मांग चुकी हैं माफी
6 नवंबर को अभिनेत्री ने घोषणा की थी कि उन्होंने 3 नवंबर के अपने भाषण से तेलुगू लोगों के सभी संदर्भों को वापस ले लिया है। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि उनका इरादा अपने तेलुगू परिवार को ठेस पहुंचाने या अपमानित करने का नहीं था।