बीना/सोनभद्र। बीना पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत बांसी में ऊर्जांचल ट्रक आनर्स एसोशिएसन के बैनर तले शासन द्वारा सात वर्ष पुरानी गाड़ियों पर प्रतिबन्ध को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों की बिन्दुओं पर एक बैठक सम्पन्न हुई।
बता दें कि मंगलवार को शाम लगभग 5 बजे ऊर्जांचल ट्रक आनर्स एसोशिएसन बैनर तले ओम प्रकाश दूबे की अध्यक्षता में एक मीटिंग की गयी जिसमें बताया गया कि शासन द्वारा सात वर्ष पुरानी गाड़िया सिर्फ शक्तिनगर से रेणुकूट तक ही चलने के लिए प्रतिबन्धित किया गया है। जब कि सोनभद्र के अन्य जगह जैसे बालू एवं गिट्टी परिवहन हेतु सभी गाड़िया पूर्व की भाति चल रही है।
इस समस्या से डीएम को अवगत कराने हेतु ज्ञापन सौपने गए परन्तु किसी भी तरह का कोई पहल नहीं किया गया। भारत सरकार के आरटीओ लॉज में वाहन स्वामियों को पंद्रह वर्ष का अधिकार दिया गया है। हम सभी वाहन स्वामी का वाहन के फाइनेंस सात वर्ष में पूरा नहीं हो पाने के कारण बैंको का कर्ज बढ़ने से हम सभी सड़क पर आ गए है। शासन के इस दोहरे माप दंड से नाराज वाहन स्वामी अपनी मांगो को पूरा कराने के लिए आंदोलनात्म एवं चरण बद्ध तरीके से आंदोलन को आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है। बैठक में राहुल शर्मा, सोनू यादव, सुशील तिवारी, पप्पू सिंह, प्रमोद सिंह सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।