दुद्धी/सोनभद्र। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग योजना के अंतर्गत दुद्धी के रामलीला मैदान में दूसरे दिन वॉलीबॉल और कबड्डी की प्रतियोगिताएं संपन्न हुईं। सब-जूनियर बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में ATS दुद्धी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि नगर दुद्धी की टीम दूसरे स्थान पर रही।
सब-जूनियर बालिका वर्ग में बघाड़ु ने बाजी मारी और विजेता का खिताब जीता, जबकि बीडर की टीम उपविजेता रही। जूनियर बालिका वर्ग में बघाड़ु A टीम विजेता और बीडर A टीम उपविजेता के रूप में उभरी। सीनियर बालिका वर्ग में मेजर ध्यानचंद एकेडमी ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि रजखंड की टीम दूसरे स्थान पर रही।
वॉलीबॉल में भी प्रतिस्पर्धा कड़ी रही। बालक सीनियर वर्ग में मूर्ता की टीम ने विजेता का खिताब अपने नाम किया और तुरीडी की टीम उपविजेता रही। बालक जूनियर वर्ग में दुद्धी की टीम विजेता और घीवही की टीम उपविजेता बनी।
डिस्कस थ्रो स्पर्धा में जितेंद्र अग्रहरी ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि नीतीश कुमार दूसरे स्थान पर रहे।
आज शाम को करीब 5 बजे विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को ब्लॉक प्रमुख रंजना चौधरी और सहायक विकास अधिकारी,और रिटायर्ड जज राजन चौधरी ने मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर रमाकांत, अंबरगौड, संजय कुमार, आशुतोष दुबे, महेश कुमार, नंदकिशोर, बुद्धि नारायण और नेहा दुबे सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
इस प्रतियोगिता ने क्षेत्रीय खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान किया। आयोजकों ने कहा कि यह आयोजन ग्रामीण युवाओं में खेलों के प्रति रुचि और प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देने का एक प्रयास है।