नई दिल्ली. फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स 2024 का आयोजन 1 दिसंबर को मुंबई में हुआ. इस अवॉर्ड सेरेमनी में सिने जगत की कई मशहूर हस्तियों ने शिरकत की. फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स 2024 के विनर्स की पूरी लिस्ट आ गई है. दिलजीत दोसांझ ने ‘अमर सिंह चमकीला’ फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता है. वहीं, ‘द बकिंघम मर्डर्स’ के लिए करीना कपूर ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपने नाम कर लिया.
बेस्ट सीरीज का अवॉर्ड ‘द रेलवे मेन’ को मिला है, जो साल 2023 में रिलीज हुई थी. इसमें केके मेनन, आर माधवन, दिव्येंदु शर्मा और बाबिल खान नजर आए थे. भोपाल गैस त्रासदी पर आधारित इस सीरीज को बहुत पसंद किया गया. ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ को सबसे ज्यादा 16 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिले, जबकि ‘गन्स एंड गुलाब्स’ को 12 और ‘काला पानी’ सीरीज को 8 नॉमिनेशन मिले.
Filmfare OTT Awards 2024 के विनर्स की पूरी लिस्ट
-बेस्ट सीरीज: द रेलवे मेन
-बेस्ट डायरेक्टर सीरीज: समीर सक्सेना और अमित गोलानी (काला पानी)
-बेस्ट एक्टर सीरीज (मेल) कॉमेडी: राजकुमार राव (गन्स एंड गुलाब्स)
-बेस्ट एक्टर सीरीज (मेल) ड्रामा: गगन देव रियार (स्कैम 2003: द तेलगी स्टोरी)
-बेस्ट एक्ट्रेस सीरीज (फीमेल) कॉमेडी: गीताांजली कुलकर्णी (गुल्लक सीजन 4)
-बेस्ट एक्ट्रेस सीरीज (फीमेल): ड्रामा: मनीषा कोइराला (हीरामंडी: द डायमंड बाजार)
-बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर सीरीज (मेल) कॉमेडी: फैसल मलिक (पंचायत सीजन 3)
-बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर सीरीज (मेल) ड्रामा: आर माधवन (द रेलवे मैन)
इन सीरीज का भी रहा बोलबाला
-बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस सीरीज (कॉमेडी): निधि बिष्ट (मामला लीगल है)
-बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस सीरीज (ड्रामा): मोना सिंह (मेड इन हेवन सीजन 2)
-बेस्ट ओरिजनल स्टोरी (सीरीज) बिस्वपति सरकार (काला पानी)
-बेस्ट कॉमेडी (सीरीज/स्पेशल): मामला लीगल है
-बेस्ट (नॉन-फिक्शन) ओरिजनल (सीरीज/स्पेशल): द हंट फॉर वीरप्पन
-बेस्ट डायलॉग सीरीज: सुमित अरोड़ा (गन्स एंड गुलाब्स)
-बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले सीरीज: एजे निदिमोरू, कृष्णा डीके और सुमन कुमार (गन्स एंड गुलाब्स)
-बेस्ट अडैप्टेड स्क्रीनप्ले सीरीज: किरण यद्न्योपवित, केदार पाटणकर और करण व्यास (स्कैम 2003 – द तेलगी स्टोरी)
यह भी पढ़ें- 53 दिनों से ट्रेंड कर रही ऑल टाइम BLOCKBUSTER फिल्म, लागत से 14 गुना हुई कमाई, बनी साल 2024 की सबसे कमाऊ मूवी
Tags: Diljit Dosanjh, Entertainment news., Kareena kapoor, Web Series
FIRST PUBLISHED : December 2, 2024, 15:56 IST