नई दिल्ली: सायरा बानो को न केवल उनकी एक्टिंग और सुंदरता के लिए सराहा गया, बल्कि वे अपने दौर की स्टाइल आइकन भी थीं. हालांकि, उन्होंने अपनी निजी जिंदगी के चलते 1970 के दशक के आखिर में सिनेमा से दूरी बना ली थी, लेकिन अपनी विरासत से हमेशा दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया. वे फिलहाल खराब सेहत से जूझ रही हैं.
सदाबहार एक्ट्रेस सायरा बानो की सेहत बिगड़ती जा रही है. साल की शुरुआत में पता चला था कि वे निमोनिया से पीड़ित हैं. ‘न्यूज18 इंग्लिश’ में प्रकाशित एक खबर के अनुसार, सायरा बानो की पिंडलियों में दो ब्लड क्लॉट हैं. एक्ट्रेस का घर पर इलाज चल रहा है, लेकिन उन्हें चलने-फिरने में दिक्कत हो रही है. एक्ट्रेस के पति दिलीप कुमार का 2021 में निधन हुआ था. सायरा बानो ने साल की शुरुआत में अपनी 58वीं मैरिज एनिवर्सरी पर दिलीप कुमार को याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट किया था.
दिलीप कुमार को करती रहती हैं याद
सायरा बानो ने अपने पोस्ट में शादी के दिन को याद किया था. एक्ट्रेस ने बताया था कि उनकी शादी इतनी अफरा-तफरी के बीच हुई थी कि लहंगा भी आखिरी पलों में एक लोकल टेलर की मदद से अरेंज करवाया गया था. उन्होंने दिलीप कुमार के साथ अपनी कई फोटोज भी शेयर की थीं. सायरा बानो की बातों से जाहिर है कि उनकी यादों में अब सिर्फ दिलीप कुमार हैं.
शम्मी कपूर की फिल्म से किया था डेब्यू
बॉलीवुड में सायरा बानो का शानदार करियर उनके टैलेंट और करिश्मा का प्रमाण है. उन्होंने महज 17 साल की उम्र में 1961 की रोमांटिक क्लासिक फिल्म ‘जंगली’ में शम्मी कपूर के साथ डेब्यू किया था और अपनी खूबसूरती और परफॉर्मेंस से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया था. एक्ट्रेस की जिंदादिली और सुंदरता ने उन्हें अपने वक्त की टॉप एक्ट्रेस बना दिया. उन्होंने अलग-अलग जॉनर की फिल्मों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. उन्होंने दिलीप कुमार, राजेंद्र कुमार और सुनील दत्त सहित बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स के साथ काम किया. ‘गोपी’ और ‘बैराग’ जैसी फिल्मों में दिलीप कुमार के साथ उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आई थी.
FIRST PUBLISHED : December 7, 2024, 17:44 IST