{“_id”:”675ac6ea1669f6fba30c552e”,”slug”:”target-closed-houses-in-varanasi-after-stealing-divide-money-equally-about-11-lakh-rupees-recovered-2024-12-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Varanasi News : बंद मकान को बनाते थे निशाना…, चोरी के बाद बराबर बांटते थे पैसा; 11.40 लाख रुपये बरामद”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
लंका पुलिस की गिरफ्त में तीनों चोर। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
चोरी करने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को लंका पुलिस ने सामने घाट से गिरफ्तार किया है। हाइवे किनारे बंद मकान को निशाना बनाते थे। आरोपियों के कब्जे से 11.40 लाख रुपये नकदी और चोरी करने के उपकरण और बाइक बरामद हुई है।
Trending Videos
एसीपी धनंजय मिश्रा ने बताया कि लंका इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा की टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों ने लोहता के कन्हई सराय का शाहिद अंसारी, सालारपुर सारनाथ का अजय गुप्ता और जलालीपट्टी मंडुवाडीह का रहने वाला शत्रुध्न कुमार है।
आरोपियों ने 16 नवंबर को हाइवे के (नरायनपुर डाफी) में बंद मकान से नकदी और आभूषण चोरी की थी। इंस्पेक्टर के अनुसार, पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि आभूषण बेचकर ग्यारह लाख रुपये इकट्ठा किए थे और चौरा माता मंदिर के पीछे नैपुरा कला डाफी से डेढ़ माह पहले चोरी के बचे सामानों को बेचकर 40 हजार रुपये प्राप्त किये थे।
नैपुरा कला डाफी की चोरी का कुछ सामान हम पहले बेचकर आपस में पैसा बांट चुके हैं। बरामद हार्डडिस्क के बारे मे पूछने पर बताया कि लगभग दो माह पहले भट्ठी लोहता में एक प्राथमिक विद्यालय से चोरी की थी। आरोपियों का अपराधिक इतिहास भी है। सभी के खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तारी टीम में निरीक्षक संतोष नारायण पांडेय, एसआई विवेक कुमार शुक्ला, शिवाकर मिश्रा, नवीन कुमार चतुर्वेदी, हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह कृष्ण कांत पांडेय आदि रहे।