जरीब चौकी पर जाम
– फोटो : amar ujala
विस्तार
कानपुर में अनवरगंज-मंधना एलिवेटेड रेलवे ट्रैक के रास्ते में मंदिर, मस्जिद, कब्रिस्तान, कूड़ाघर और सरकारी शौचालय का कुछ हिस्सा आ रहा है। रेलवे ने सरकारी, निजी और संस्थागत मिलाकर कुल 151 स्थानों की सर्वे रिपोर्ट जिला प्रशासन को दी है। जरीब चौकी से मंधना के बीच ये 151 स्थान हैं। रिपोर्ट मिलने के बाद जिला प्रशासन की ओर से जमीन अधिग्रहण को लेकर भूमि के मूल्य का निर्धारण किया जा रहा है।
अनवरगंज-कासगंज रूट पर एलिवेटेड रेलवे ट्रैक जरीब चौकी से मंधना स्टेशन के बीच में बनाया जाएगा। रेलवे की ओर से कई चरणों में रूट का सर्वे हुआ है। अभी जिस रेलवे ट्रैक पर ट्रेनें संचालित की जा रही हैं, उसमें कई जगह घुमाव हैं। एलिवेटेड ट्रैक के लिए घुमाव कम से कम होना जरूरी है। ऐसे में रेलवे के विशेषज्ञों ने एलिवेटेड ट्रैक को सीधा रखने के लिए ट्रैक के दोनों ओर कुछ हिस्सा चिह्नित किया है।