जिला काशी विरासत संरक्षण द्वारा आयोजित काशी वंदन संस्कृत कार्यक्रम में भोपाल से पधारी श्रीमती पपिया मलिक ने कथक नृत्य की प्रस्तुती दी। सर्वप्रथम उन्होंने पारंपरिक कथक नृत्य का मंजन किया, टुकड़ा, गत निकास तथा अंत में कृष्ण भजन पर भाव दिखा कर कार्यक्रम समाप्त किया। कार्यक्रम संचालन काशी विरासत संरक्षण समिति सदस्य अनूप मिश्रा ने किया।