डीडीए फ्लैट्स
– फोटो : ani
विस्तार
प्रधानमंत्री मोदी तीन जनवरी को दिल्ली में झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों को नए घर देंगे। वह अशोक विहार में “स्वाभिमान फ्लैट्स” योजना के तहत 1,645 नए फ्लैटों की चाबियां सौंपेंगे। डीडीए ने “जहां झुग्गी, वहां घर” योजना के तहत निवासियों के लिए फ्लैट तैयार किए हैं।