Last Updated:
क्या आप जानते हैं? श्रेया घोषाल ने महज 18 साल की उम्र में अपने करियर का पहला बॉलीवुड गाना गाया था? इतना ही नहीं डेब्यू के साथ ही पहला नेशनल अवॉर्ड भी जीता था. चलिए बताते हैं ये किस्सा.
वैसे तो श्रेया घोषाल ने अपने करियर में इतना कुछ हासिल कर लिया है कि उन्हें अब किसी परिचय की जरूरत नहीं. आज के समय में वह टॉप प्लेबैक सिंगर की लिस्ट में शुमार हैं. अगर बात हो सबसे ज्यादा फीस लेने वाली गायिकाओं की तो भी उनका नाम आगे रहता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि श्रेया घोषाल ने अपने डेब्यू के साथ ही हैट्रिक मार दी थी. कैसे? चलिए बताते हैं.
श्रेया घोषाल ने देवदास (2002) से बॉलीवुड डेब्यू किया था. संजय लीला भंसाली की फिल्म के लिए उन्होंने पहली बार किसी फिल्म में गाना गाया था. ये गीत था “बैरी पिया”. ये गाना न सिर्फ हिट हुआ बल्कि अवॉर्ड फंक्शन में भी इसने धूम मचा दी.
कैसे रचा इतिहास
बैरी पिया सॉन्ग के लिए श्रेया घोषाल को बेस्ट फीमेल प्ले बैक सिंगर का नेशनल अवॉर्ड मिला था. तब उनकी उम्र महज 18 साल की की थी. वह यह प्रतिष्ठित सम्मान पाने वाली सबसे कम उम्र की गायिकाओं में से एक बन गई थीं. बस इस गीत और सम्मान के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज भी टॉप सिंगर्स में से एक हैं.
कैसे हुई शुरुआत
श्रेया घोषाल की जर्नी की बात करें तो संजय लीला भंसाली की सा रे गा मा के बच्चों के विशेष संस्करण के माध्यम से उन्हें खोजा था. श्रेया की आवाज सुनकर डायरेक्टर ने तय किया था कि वह उन्हें ऐश्वर्या राय बच्चन के किरदार पारो को आवाज देने का मौका देंगे. इस्माइल दरबार द्वारा रचित गीत “बैरी पिया” शास्त्रीय बारीकियों से भरा हुआ था.
मेलोडी क्वीन
आज के समय में श्रेया घोषाल को देश की मेलोडी क्वीन के रूप में जाना जाता है. हर दूसरी फिल्म में उनका गाना होता है. श्रेया है तो मानो गाना हिट, ये गारंटी सी हो जाती है. इसी योगदान को देखते हुए वह कई राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, फिल्मफेयर अवॉर्ड और अंतरराष्ट्रीय सम्मान हासिल कर रही हैं.
New Delhi,Delhi
February 05, 2025, 16:30 IST