1 of 4
न्यू ईयर पार्टी से निकलते हुए आर्यन खान
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
“मैं जिम्मेदारों से अपील करूंगा। इस पर प्रतिबंध लगा दें। इसे हमारे देश में बेचने ही मत दो। अगर लगता है कि ये बच्चों के लिए हानिकारक है तो इसकी बिक्री बंद कर दो। सिगरेट पीना बुरा है तो सिगरेट का उत्पादन की देश में बंद कर दो। अगर लगता है कि कोल्ड ड्रिंक्स बुरी हैं तो उन्हें ऐसा मत होने दो। अगर ये हमारे लोगों को जहर परोस रही हैं, तो इन्हें देश में बनने ही मत दो।” ठीक यही कहा अभिनेता शाहरुख खान ने साल 2006 के उस वीडियो में जो बीते दो दिन से मुंबई में मोबाइल मोबाइल घूम रहा है। इसके ठीक दो दिन पहले नए साल की पूर्व संध्या पर उनके बेटे आर्यन ने शहर के सारे मशहूर युवाओं की एक पार्टी दी और ये पार्टी थी उस व्हिस्की के नाम पर जिसे “दुनिया की सर्वश्रेष्ठ व्हिस्की” का तमगा हाल ही में मिला है। शाहरुख खान और आर्यन खान का ये अपना बनाया व्हिस्की ब्रांड है और इसका प्रचार दोनों मिलकर कर रहे हैं। अब आपको भी 22 साल पुराने वीडियो का एकदम से वायरल होना समझ आ रहा होगा।
2 of 4
आर्यन खान न्यू ईयर पार्टी सेलिब्रेट करते हुए
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
सीएनएन आईबीएन को दिए गए जिस इंटरव्यू का ये वीडियो है, उसमें शाहरुख खान से सवाल ये पूछा गया था कि चूंकि वह इतने लोकप्रिय कलाकार हैं तो क्या उनकी जिम्मेदारी नहीं बनती कि वह उन कोल्डड्रिंक्स का प्रचार न करें जिनसे बच्चों को नुकसान होता है। बच्चे उन्हें खूब चाहते हैं और उनसे प्रभावित होकर इनका उपयोग कर सकते हैं। ये उन दिनों की बात है जब शाहरुख खान चेन स्मोकर हुआ करते थे और खचाखच भरे प्रेस कॉन्फ्रेंस के कमरों में भी धुंआधार सिगरेट पिया करते थे।
3 of 4
पार्टी से बाहर निकलते हुए आर्यन खान
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
अब बारी शराब की है। शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, ऐसी लाइन इन दिनों फिल्मों के हर उस सीन में परदे पर लिखी दिखाई देती है जिसमें कोई कलाकार शराब पीते नजर आता है। लेकिन, असल जिंदगी में ऐसा करने की न सिर्फ मनाही है बल्कि शराब के विज्ञापनों पर भी भारत में रोक है तो शाहरुख खान और आर्यन खान के बनाए व्हिस्की ब्रांड का प्रचार होगा कैसे, इसके लिए आर्यन खान ने नव वर्ष की पूर्व संध्या पर एक शानदार पार्टी रखी। इस पार्टी में एमसी स्टैन, अदा मलिक और मुंबई की यंग ब्रिगेड के तमाम सितारे दिखे। पार्टी देर रात तक चली और आर्यन खान को पार्टी से अपने दोस्तों के साथ तड़के निकलते देखा गया।
4 of 4
शाहरुख खान और आर्यन खान
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
शाहरुख खान और आर्यन खान की व्हिस्की ब्रांड को साल 2023 में लॉन्च किया गया था और इसका उत्पादन स्पेसाइड, हाइलैंड, लोलैंड और आईलैंड क्षेत्रों में किया जाता है। नवंबर में न्यूयॉर्क मे हुए समारोह में उनकी व्हिस्की को बेस्ट ओवरऑल स्कॉच का इनाम तो मिला ही है, इसके साथ ही ये ब्लेडेंड माल्ट स्कॉच व्हिस्की में भी बेस्ट ऑफ क्लास का अवार्ड जीतने में सफल रही। शाहरुख खान ने तब कहा था कि ये पुरस्कार इस बात का प्रमाण हैं कि जिंदगी की सबसे अच्छी चीजें बहुत जुनून और प्यार से बनाई जाती हैं।