{“_id”:”6778261c597ea2ffd3096398″,”slug”:”justice-march-against-chinese-manjha-anger-erupted-death-and-accident-slogans-against-administration-2025-01-03″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP : चाइनीज मांझा के खिलाफ न्याय मार्च, विवेक की मौत पर लोगों का फूटा गुस्सा; प्रशासन के खिलाफ लगाए नारे”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
न्याय मार्च के दाैरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी में चाइनीज मांझे का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। यह जानलेवा धागा न केवल मासूमों और बुजुर्गों के लिए, बल्कि राहचलते हर किसी के लिए खतरनाक साबित हो रहा है। अब तक कई जानें जा चुकी हैं और कई लोग घायल हुए हैं।
Trending Videos
यह सवाल उठता है कि जब चाइनीज मांझे पर रोक लगी हुई है, तो फिर इसकी बिक्री क्यों जारी है? क्या प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई करने में असमर्थ है? या फिर यह एक बड़ा व्यवसायिक खेल है, जिसमें लोगों की जान की कीमत पर मुनाफा कमाया जा रहा है?
हाल ही में, इस हत्यारे चाइनीज मांझे की चपेट में आकर विवेक शर्मा की मौत ने लोगों का गुस्सा भड़का दिया है। सयुस के प्रदेश महासचिव एवं समाजवादी पार्टी के नेता किशन दीक्षित के नेतृत्व में शुक्रवार को लोगों ने विवेक शर्मा के कोनिया स्थित घर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की और फिर ‘न्याय मार्च’ निकाला।
इस मार्च में विवेक के पिता राजेश शर्मा सहित परिवार के लोग भी शामिल हुए और लोगों ने चाइनीज मांझे के खिलाफ नारे लगाए। लोगों में शासन प्रशासन के प्रति गुस्सा था, साथ ही दुःखद घटना के कारण लोग गमगीन माहौल में थे। कोनिया से निकला न्याय मार्च कज्जाकपुरा पहुंचने पर सभा में तब्दील हो गया।