{“_id”:”678211ab0c2c368f5a0cdaa9″,”slug”:”driver-doing-stunts-with-three-tractors-police-let-the-drivers-go-after-warning-them-in-shahjahanpur-2025-01-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Shahjahanpur News: तीन ट्रैक्टरों से स्टंट कर जोखिम में डाली जान, पुलिस ने चालकों को चेतावनी देकर छोड़ा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
ट्रैक्टर से स्टंट करते युवक – फोटो : वीडियो ग्रैब
विस्तार
शाहजहांपुर के खुटार क्षेत्र में ट्रैक्टर से स्टंटबाजी कर लोगों की जान जोखिम में डालने के मामले में पुलिस ने युवाओं को केवल चेतावनी देकर पल्ला झाड़ लिया है। इससे लोगों में रोष है। उनका कहना है कि मामले में पुलिस को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए थी।
Trending Videos
थाने और काकोरी शहीद इंटर कॉलेज के पीछे की ओर खाली जगह पड़ी है। यहां कई दिन से कुछ युवा ट्रैक्टर लेकर पहुंच रहे हैं और स्टंट करते हैं। इस दौरान मौके पर भारी भीड़ भी जमा होती है। जरा-सी चूक होते ही बड़ा हादसा हो सकता है। चर्चा है कि स्टंट करने वाले युवा रुपयों की शर्त भी लगाते हैं। इसी मैदान पर नगर के तमाम बच्चे खेलने भी आते हैं। इसके बाद भी पुलिस स्टंट करने वालों पर अंकुश नहीं लग पा रही है।
स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला
शुक्रवार को तीन ट्रैक्टरों से स्टंट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर डाला गया। किसी ने मामले की शिकायत पुलिस से भी करते हुए कार्रवाई की मांग की। सूचना पर पुलिस ने तीनों ट्रैक्टरों और चालकों को थाने ले आई। बाद में चालकों को सख्त हिदायत देते हुए फिर से स्टंट करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
कुछ देर बाद तीनों चालकों को ट्रैक्टर सहित छोड़ दिया गया। लोगों ने कहा कि वह मामले की शिकायत एसपी से कर कार्रवाई की मांग करेंगे। थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर से स्टंट कर रहे लोगों को हिदायत देकर छोड़ दिया गया है। फिर से स्टंट करने पर कार्रवाई की जाएगी।