अभिनेता सैफ अली खान के ऊपर उनके घर में घुस कर चाकू से जानलेवा हमला किया गया था। इस हमले में सैफ अली खान बुरी तरह से घायल हो गए जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब मुंबई पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को हिरासत में लिया है। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन लेकर आई है। बता दें कि इससे पहले मुंबई पुलिस सूत्रों के हवाले से खबर आई थी कि वारदात के बाद संदिग्ध को बांद्रा रेलवे स्टेशन के आसपास देखा गया था।
सैफ के शरीर पर 6 घाव
सैफ अली खान की हालत पर लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने बयान जारी किया है। उन्होंने बताया है कि सैफ अली खान पर उनके घर पर एक अज्ञात व्यक्ति ने हमला किया था। उन्हें चाकू आदि नुकीली चीजों से छह घाव लगे हैं, जिनमें से दो घाव गहरे हैं और एक उसकी रीढ़ की हड्डी के करीब है।
सैफ की जान को था खतरा
मुंबई के जिस लीलावती अस्पताल में सैफ अली खान की सर्जरी हुई और उनके शरीर से चाकू या ब्लेड का हिस्सा निकाला गया, अगर वह थोड़ा और अंदर तक गया होता तो सैफ की जान को खतरा हो सकता था। अस्पताल के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, स्पाइन की हड्डियों से सिर्फ थोड़ी ही दूरी पर चाकू से वार किया गया था। ऐसे में अगर चाकू थोड़ा और अंदर तक गया होता तो स्लाइन फ्लूइड लीक होने की संभावना बढ़ जाती। ऐसे में सैफ अली खान की जान को खतरा हो सकता था…या फिर उनके शरीर पर भी इसका असर हो सकता था।
पुलिस की कार्रवाई जारी
सैफ अली खान पर हमले के मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने मामले की जांच के लिए 20 टीमों का गठन किया है। वहीं पूरी घटना के बाद जो सिक्योरिटी गार्ड अपार्टमेंट में थे उन्हें अभी के लिए हटा दिया गया है और कुछ नए गार्ड्स लगाए गए हैं।
ये भी पढ़ें- कौन है सैफ अली खान के बेटे जहांगीर की नई नैनी, जिसको बचाते हुए जख्मी हुए एक्टर
सैफ अली खान पर हुआ हमला तो दूर बैठी बहन सबा ने किया ऐसा पोस्ट, बोलीं- अब्बा तुम पर नाज करेंगे भाईजान