{“_id”:”679159ceb6a48827850059dc”,”slug”:”delhi-elections-satta-ka-sangram-in-south-east-and-east-delhi-2025-01-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”दिल्ली चुनाव : सत्ता का संग्राम आज दक्षिण पूर्वी और पूर्वी दिल्ली में, युवाओं से होगी चर्चा; नेताओं से सवाल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सत्ता का संग्राम, file – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दिल्ली विधानसभा चुनाव में अमर उजाला का चुनावी रथ सत्ता का संग्राम जनता के बीच पहुंच चुका है। बृहस्पतिवार को यह चुनावी रथ जंगपुरा, कस्तूरबा नगर, संगम विहार, ग्रेटर कैलाश, कालकाजी, तुगलकाबाद, बदरपुर और ओखला के मतदाताओं के बीच रहेगा। वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में इन आठ में से सात सीटों पर आप जीत मिली थी।
Trending Videos
वहीं, बदरपुर सीट भाजपा के खाते में गई थी। इन विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता और खासकर युवा सरकार और अपने विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों के बारे में क्या सोचते हैं, उनके क्या मुद्दे और उनकी क्या आकांक्षाएं हैं, मतदाताओं के मुद्दों पर नेताओं का क्या कहना है, वे किन मुद्दों को लेकर चुनाव में उतरे हैं? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए अमर उजाला का चुनावी रथ सत्ता का संग्राम अलग-अलग निर्वाचन क्षेत्रों में जाएगा।
क्या होगा खास?
सत्ता का संग्राम के तहत अमर उजाला हर वर्ग के मतदाताओं तक पहुंचेगा। इसके जरिये आप अपने क्षेत्र, शहर, राज्य से जुड़े मुद्दों को उठा पाएंगे। अमर उजाला आपको एक मंच दे रहा है। यहां आप अपनी बात रख सकेंगे, ताकि जब राजनीतिक हस्तियां चुनावी रैलियां करने आएं तो उन्हें आपसे जुड़े जमीनी मुद्दे भी याद रहें।
इस विशेष कवरेज को आप यहां देख सकेंगे
amarujala.com, अमर उजाला के यूट्यूब चैनल और फेसबुक चैनल पर आप सत्ता का संग्राम से जुड़े कार्यक्रम और चर्चा लाइव देख सकेंगे। सता का संग्राम से जुड़ा जमीनी कवरेज अमर उजाला अखबार में भी आप पढ़ सकेंगे।