Bihar CM Nitish Kumar: 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी सभी पार्टियों की ओर से की जा रही है. एनडीए में सभी दल के नेता जनता के बीच जा रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) अभी ‘प्रगति यात्रा’ (Pragati Yatra) पर हैं तो राजनीति और मीडिया से दूर रहने वाले उनके बेटे निशांत कुमार ने पिता के लिए बड़ी अपील कर दी है. वे 2025 में फिर से नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने की जनता से अपील कर रहे हैं. शुक्रवार (17 जनवरी) को उन्होंने मीडिया से कहा, “हो सकेगा तो पिता जी को, उनकी पार्टी को आप सब जनता वोट करें और फिर से लाएं.”
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ‘प्रगति यात्रा’ पर जाने से पहले आज (शुक्रवार) बख्तियारपुर पहुंचे थे. यहां उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. यह राजकीय सम्मान के साथ पिछले चार सालों से हो रहा है. इस मौके पर उनके बेटे निशांत कुमार ने भी अपने दादा कविराज रामलखन सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए निशांत ने बड़ा बयान दे दिया.
निशांत ने दी नए साल की शुभकामना
निशांत ने कहा कि वे इस साल में पहली बार मीडिया से रूबरू हो रहे हैं. ऐसे में उन्होंने लोगों को नए वर्ष की शुभकामना दी. उन्होंने कहा, “मेरे दादा जी स्वतंत्रता सेनानी रहे थे. जेल भी गए थे आजादी के लिए, तो उसी के उपलक्ष्य में पिता जी ने यहां राजकीय सम्मान का दर्जा दिया है. दादा जी की मूर्ति पर हमने माल्यार्पण किया है. चार और हमारे दादा जी हैं तो वहां माल्यार्पण करने पिता जी गए हैं.”
इस मौके पर निशांत कुमार से जब बिहार विधानसभा चुनाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “हो सकेगा तो पिता जी को, उनकी पार्टी को आप सब जनता वोट करें. फिर से लाएं. पिता जी ने अच्छे काम किए हैं.” इस सवाल पर कि क्या आप भी पॉलिटिक्स में आएंगे? तो बिना कुछ बोले निशांत कुमार चले गए.
बता दें कि निशांत कुमार राजनीति से काफी दूर रहते हैं. मीडिया के सामने बहुत कम दिखते हैं. पिछले साल एक बार वह इलेक्ट्रॉनिक सामान लेने के लिए पटना के बाजार में निकले थे तो मीडिया से रूबरू हुए थे. उस वक्त भी उन्होंने राजनीति पर कुछ नहीं कहा था. बताया था कि वे भजन सुनने के लिए स्पीकर खरीदने आए हैं. आज जब चुनाव की बात हुई तो कुछ शब्दों में ही सही लेकिन पिता को फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए जनता से अपील कर दी है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में 12वीं की छात्रा से गैंगरेप, सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती की और फिर 4 दोस्तों ने…