01
नई दिल्ली: धार्मिक आस्था एक निजी मसला है, जिस पर सितारे आमतौर पर बयान देने से बचते हैं, लेकिन एक मशहूर एक्ट्रेस ने अपने कोस्टार की धार्मिक आस्था और जिंदगी के विवादित पक्ष पर खुलकर बात की, जिन्होंने दूसरी शादी से पहले धर्म बदलकर इस्लाम कुबूल कर लिया था. वे कभी महाकाल के भक्त थे, मगर आज 5 वक्त के नमाजी हैं.