Last Updated:
Tiku Talsania Health Update: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर टीकू तलसानिया को हाल ही में ब्रेन स्ट्रोक हुआ था. इन दिनों
उनका कोकिलाबेन अंबानी हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है. अब बेटी शिखा ने अपने पिता टीकू तलसानिया का हेल्थ अपडेट दिया है.
हाइलाइट्स
- ब्रेन स्ट्रोक के बाद हॉस्पिटल में एडमिट हैं टीकू तलसानिया.
- बेटी शिखा ने बताया कि उनकी हालत में सुधार हो रहा है.
- इंस्टा पोस्ट के जरिए पिता के फैंस का जताया आभार.
नई दिल्ली. बॉलीवुड फिल्मों में अपने कॉमिक किरदारों के लिए मशहूर टीकू तलसानिया को हाल ही में ब्रेन स्ट्रोक हुआ था. कोकिलाबेन अंबानी हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है. टीकू की हालत गंभीर बताई जा रही थी, लेकिन अब उनके फैंस के लिए राहतभरी खबर सामने आई है. टीकू तलसानिया की तबीयत में अब सुधार हो रहा है. उनकी बेटी शिखा तलसानिया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए अपने पिता का हेल्थ अपडेट दिया है.
शिखा तलसानिया ने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके पिता टीकू तलसानिया की तबीयत में पहले से अब काफी सुधार है. उन्होंने लिखा, ‘आपकी सभी की प्रार्थनाओं और चिंता जाहिर करने के लिए धन्यवाद. यह हमारे लिए एक भावुक समय रहा है, लेकिन हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि पापा अब काफी बेहतर हैं और उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है. हम कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल के डॉक्टरों और स्टाफ के आभारी हैं, जिन्होंने सब कुछ किया. हमें इतना प्यार देने के लिए उनके फैंस का भी धन्यवाद.’
(फोटो साभार: Instagram@shikhatalsania)
इन फिल्मों में बिखेरा एक्टिंग का जलवा
टीकू तलसानिया एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम हैं. वह ‘अंदाज अपना अपना’, ‘इश्क’, ‘जोड़ी नंबर 1’ और ‘पार्टनर’ जैसी फिल्मों में अपनी हंसी-मजाक भरी अदाकारी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने शाहरुख खान के साथ फिल्म देवदास में भी स्क्रीन शेयर किया. यह फिल्म साल 2002 में रिलीज हुई थी. टीवी की दुनिया में भी टीकू तलसानिया ने अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा है. उन्होंने ‘सजन रे फिर झूठ मत बोलो’, ‘ये चंदा कानून है’, ‘एक से बढ़कर एक’ और ‘जमाना बदल गया है’ जैसे कई पॉपुलर शोज में काम किया है.
साल 2023 में गुजराती सीरीज में किया काम
बताते चलें कि टीकू तलसानिया आखिरी बार 2023 की गुजराती सीरीज ‘व्हाट द फाफड़ा’ में देखा गया था. शेमारूमी पर स्ट्रीम हो रही इस सीरीज में प्रतीक गांधी, संजय गोराडिया, श्रद्धा डांगर, नीलम पंचाल, इशानी दवे, पार्थ परमार, ध्रुविन कुमार, विराज घेलानी और अन्य शानदार कलाकार भी शामिल हैं.