Last Updated:
Wamiqa Gabbi Slams Influencer: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर नदीश भांबी ने हाल ही में वामिका गब्बी की पीआर स्ट्रैट्जी का जमकर मजाक उड़ाया था. एक फनी वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड भी कर दिया था. अब इस मामले में वामिका गब्बी ने मजेदार अंदाज में नदीश…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पर भड़कीं वामिका गब्बी.
- PR स्ट्रैट्जी का मजाक उड़ाने पर दिया करारा जवाब
- वामिका गब्बी का कमेंट हुआ वायरल.
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस वामिका गब्बी ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर नदीश भांबी को करारा जवाब दिया. नदीश ने एक्ट्रेस की पीआर स्ट्रैट्जी का जमकर मजाक उड़ाया और उस पर एक वीडियो बनकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था. वीडियो का टाइटल है ‘वामिका गब्बी की पीआर टीम मीटिंग.’ वीडियो में वामिका को खूबसूरत, टैलेंटेड और नई नेशनल क्रश कहा गया. यहां तक कि उनकी ऐश्वर्या राय से भी उनकी तुलना की गई. लेकिन यह बात वामिका गब्बी को रास नहीं आई.
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर नदीश भांबी ने वीडियो को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किया है. जैसे ही वामिका की नजर इस वीडियो पर पड़ी तो उन्होंने नदीश भांबी को करारा जवाब दे दिया. एक्ट्रेस ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘टैलेंटेड और खूबसूरत भी? उफ्फ. थैंक यू और बाकी सबका पता नहीं लेकिन हमने वामिका फॉर नेक्स्ट प्रेसिडेंट की कोशिश की, लेकिन अप्रूव नहीं हुआ.’
वामिका गब्बी का कमेंट.
वामिका के कमेंट पर क्या बोले इन्फ्लुएंसर
इन्फ्लुएंसर नदीश भांबी ने वामिका के कमेंट पर जवाब देते हुए उनकी पीआर टीम को शांत रहने और उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाना बंद करने की सलाह दी. उन्होंने लिखा, ‘आप तो टैलेंटेड और खूबसूरत हैं ही. जुबली में आपका काम बहुत पसंद आया. इस देश में राष्ट्रपति के लिए वोट नहीं होता, वरना मेरा वोट तो आपको ही मिलता, बस अपनी पीआर टीम को थोड़ा चिल्ल कराओ. वे एक अच्छी-खासी एक्ट्रेस का नाम खराब करने में लगे हैं.’
मजेदार अंदाज में दिया करारा जवाब
फिर वामिका ने अकबर इलाहाबादी की हिंदी शायरी के साथ बातचीत को खत्म किया. उन्होंने लिखा, ‘हम आह भी करते हैं तो हो जाते हैं बदनाम, वो कत्ल भी कर दे तो चर्चा नहीं होती है.’
वामिका गब्बी का करियर
वामिका गब्बी हिंदी, पंजाबी, तमिल और तेलुगु जैसी कई भाषाओं की फिल्मों में काम कर चुकी हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2013 में पंजाबी फिल्म ‘तू मेरा 22 मैं तेरा 22’ से की थी. साल 2023 में वामिका को पीरियड ड्रामा सीरीज ‘जुबली’ में नीलोफर कुरैशी के किरदार के लिए काफी सराहा गया. ‘जुबली’ को कई अवॉर्ड और नॉमिनेशन मिले. वामिका को पिछली बार ‘बेबी जॉन’ में देखा गया था, जिसमें वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और जैकी श्रॉफ भी थे.
January 13, 2025, 12:16 IST