जांच करते सीएमओ।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
आगरा में सीएमओ ने बृहस्पतिवार को बमरौली कटारा के नवामील जनौरा रोड स्थित घर में संचालित एसएन क्लीनिक पर छापा मारा। यहां अप्रशिक्षित स्टाफ मरीज को इंजेक्शन लगा रही थी। कमरे में सरकारी, सैंपल की दवाओं का भंडारण मिला। दवाओं को सील करते हुए औषधि विभाग को रिपोर्ट दी है। संचालक के खिलाफ केस दर्ज कराया है।