चुनाव अधिकारी को सौंपा जूते का गुलदस्ता
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दो दिन पहले भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से उत्तर जिला इकाई के चुनाव अधिकारी पूर्व सांसद संगम लाल को गुलदस्ते में जूता देने की घटना पर पार्टी ने पांच कार्यकर्ताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पार्टी के प्रदेश महासचिव और मुख्यालय प्रभारी गोविंद नारायण शुक्ल की ओर से जारी नोटिस में इनसे सात दिन के अंदर जवाब मांगा गया है। यह भी कहा गया है कि यदि जवाब से पार्टी संतुष्ट नहीं होगी तो सभी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।