श्रद्धा मिश्रा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सिंगिंग रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा’ के विनर का एलान हो चुका है। श्रद्धा मिश्रा ने ट्रॉफी अपने नाम की है। श्रद्धा मूल रूप से उत्तर प्रदेश की ताजनगरी यानी आगरा शहर से आती हैं। उनका आगरा से मुंबई और फिर सारेगामापा के मंच तक पहुंचने का सफर काफी दिलचस्प रहा है और काफी प्रेरित करने वाला भी। उनके इस सफर में उनका परिवार हमेशा साथ खड़ा रहा है। श्रद्धा का यह हुनर सबसे पहले उनकी दादी ने पहचाना। फिर, बेटी का सपना साकार करने के लिए माता-पिता का त्याग काबिले-तारीफ है। अपनी जीत के बाद श्रद्धा मिश्रा ने ‘अमर उजाला’ से खास बातचीत में कई दिलचस्प बातें साझा कीं। पढ़िए पूरा इंटरव्यू…