स्केटिंग खिलाड़ी और कथक नृत्यांगना सोनी चौरसिया
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
स्केटिंग खिलाड़ी और कथक नृत्यांगना सोनी चौरसिया काशी से 20 राज्यों की यात्रा पर जाएंगी। वह रोज तीन घंटे रेत पर दौड़ती हैं और दो घंटे स्केटिंग करती हैं। यात्रा की शुरुआत वह सिगरा स्टेडियम में सोमवार सुबह आठ बजे करेंगी। यात्रा को महापौर अशोक तिवारी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।