{“_id”:”678ca0c53bafae507e028879″,”slug”:”iimt-college-athletics-event-concluded-2025-01-19″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Athletica 2025: 100 मीटर दौड़ में प्रवीन, राजू, रेशमा और शिवानी रहीं अव्वल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पदक के साथ एथलेटिका के विजेता खिलाड़ी, साथ में अतिथि – फोटो : संवाद
विस्तार
आईआईएमटी अलीगढ़ की ओर से आयोजित एथलेटिका में 100 मीटर दौड़ में अलग-अलग वर्ग में प्रवीन, राजू, रेशमा व शिवानी पहले स्थान पर रहीं।18 जनवरी को स्पोर्ट्स स्टेडियम में इसका समापन हो गया।
Trending Videos
100 मीटर जूनियर वर्ग में प्रवीन कुमार पहले, आशु कुमार द्वितीय, सुमित कुमार तीसरे स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग में राजू पहले, मुनेश दूसरे व शिवम तीसरे स्थान पर रहे। बालिका सीनियर वर्ग में रेशमा पहले, दीक्षा दूसरे व राशि तीसरे स्थान पर रहीं। जूनियर वर्ग में शिवानी पहले, काव्या दूसरे, कशिश तीसरे स्थान पर रहीं। 1500 मीटर दौड़ (सीनियर) में अनिल कुमार पहले, सूरज दूसरे, अभिषेक तीसरे स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग में विकास पहले, सुमित कुमार दूसरे, हिमांशु पाठक तीसरे स्थान पर रहे। सीनियर बालिका वर्ग में वर्षा पहले, पूजा दूसरे, बबली तीसरे स्थान पर रहीं। जूनियर वर्ग में दीपिका पहले, दिशा दूसरे, कुमकुम तीसरे स्थान पर रहीं।
सीनियर भाला फेंक में लाखन सिंह पहले, मोहित दूसरे और उमेश तीसरे स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग में चिराग पहले, अभय दूसरे, प्रिंस तीसरे स्थान पर रहे। बालिका के सीनियर वर्ग में गुलफ्शा पहले, राशि दूसरे व तनु तीसरे स्थान पर रहीं। जूनियर वर्ग में गुनगुन पहले, आरुषि दूसरे, भावना तीसरे स्थान पर रहीं।