Last Updated:
Kunal Verma On Work Life: एक्टर कुणाल वर्मा ने ‘झनक’ सीरियल से टीवी पर वापसी की है. शो में उनके निगेटिव किरदार को खूब पसंद किया जा रहा है. इस बीच कुणाल वर्मा ने बताया कि वह अपने काम और पर्सनल लाइफ को कैसे बैलेंस…और पढ़ें
नई दिल्ली. टीवी एक्टर कुणाल वर्मा ने लंबे ब्रेक के बाद पॉपलुर शो ‘झनक’ से छोटे पर्दे पर वापसी की है. इसमें वह विलेन ‘विहान’ के किरदार में नजर आते हैं. उनकी एक्टिंग को खूब सराहा जा रहा है. इस बीच कुणाल वर्मा ने पिता बनने, परिवार और काम के बीच संतुलन के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि वह अपने जीवन में हर चीज को 100 फीसदी देते हैं.
कुणाल वर्मा एक बेटे के पिता हैं. उन्होंने अपने लाडले का नाम कृषव रखा है. ऐसे में काम और पारिवारिक जीवन के बीच संतुलन के बारे में अभिनेता ने कहा, ‘मेरे लिए काम महत्वपूर्ण है, लेकिन एक अच्छा इंसान बनना और अपने परिवार के साथ अच्छा समय बिताना भी उतना ही महत्वपूर्ण है. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि टेलीविजन से दूर रहने के दौरान, खासकर अपने बेटे कृषव के जन्म के बाद उन्हें यह सोचने का मौका मिला कि वास्तव में क्या मायने रखता है और जिंदगी में क्या महत्वपूर्ण है.’
बेटे के साथ बिताए पल आते हैं याद
उन्होंने कहा, ‘मैं हमेशा घर पर बिताए गए समय के लिए आभारी रहा हूं. यहां तक कि कभी-कभी रसोई की जिम्मेदारी भी संभाली. यह एक शानदार अनुभव रहा है. मुझे कृषव के साथ समय बिताना बहुत याद आता है, खासकर अब जब मैं लंबे समय तक काम पर वापस आ गया हूं. घर पर बिताए समय ने मुझे व्यक्तिगत रूप से आगे बढ़ने में मदद की है और अब मैं काम करने के लिए और वापसी के लिए आभारी हूं.’
कमबैक पर क्या बोले कुणाल?
कुणाल वर्मा ने दावा किया कि ‘झनक’ के साथ टीवी पर लौटने का उनका फैसला उनके बेटे के लिए खास था. उन्होंने कहा, ‘मैं अपने बेटे कृषव को कड़ी मेहनत और समर्पण का मूल्य दिखाना चाहता हूं. भले ही मैं कुछ समय के लिए काम से दूर था, लेकिन मैं लगातार खुद पर काम कर रहा था, चाहे वह ऑडिशन के माध्यम से हो, स्क्रिप्ट पढ़ने के माध्यम से हो या अपने कौशल को बेहतर बनाने से हो.’
काम-निजी जीवन के बीच बनाया संतुलन
टीवी पर अपनी वापसी को लेकर एक्टर ने कहा, ‘मैंने सीखा है कि समय ही सबसे बड़ा मरहम है. धैर्य महत्वपूर्ण है और चीजें तब होती हैं, जब उनका होना तय होता है. परिवार हमेशा मेरी पहली प्राथमिकता रहेगा, लेकिन मैंने काम और निजी जीवन के बीच संतुलन बनाना सीख लिया है. उन्होंने आगे कहा, ‘जब मैं काम नहीं कर रहा था और अब जब मैं काम कर रहा हूं, दोनों ही चरण मेरे लिए महत्वपूर्ण हैं. मैं अपने जीवन में हर चीज में अपना सौ प्रतिशत देता हूं, चाहे वह मेरा करियर हो या मेरा परिवार.’
January 19, 2025, 21:16 IST