किन्नर अखाड़े में लगी आग।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
महाकुंभ के सेक्टर 16 सेक्टर अखाड़े में सोमवार को सुबह आग लग गई। इससे अफरातफरी मच गई। आग जब तक विकराल रूप धारण करता तब तक अखाड़े के लोगों ने आग पर काबू पा लिया। आग लगने की सूचना पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। तेज हवा के चलते आग तेजी से बढ़ रही थी। आग लगने के काराणों का पता नहीं चल सका है। एक दिन पहले भी सेक्टर 19 में आग लगने से भारी नुकसान हो गया था। इसके बाद से मेला प्रशासन ने आग को लेकर पूरे मेले में अलर्ट घोषित कर दिया है। अग्नि शमक यंत्रों की जांच की जा रही है।