Last Updated:
सैफ अली खान 21 जनवरी को लीलावती से डिस्चार्ज होकर अपने घर पहुंचे. एक्टर जानलेवा हमले के बाद अब काफी तेजी से रिकवर कर रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये पहली बार नहीं है जब सैफ की जान पर बन आई. 25 साल पहले उ…और पढ़ें
नई दिल्ली. सैफ अली खान पर 15 जनवरी की देर रात को जानलेवा हमला हुआ था जिसके बाद एक्टर लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती थे. सर्जरी के बाद वो 21 जनवरी को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर अपने घर पहुंचे. हालिया हमले में एक्टर बुरी तरह घायल हो गए थे और उनकी गर्दन में चाकू घुस गया था, लेकिन ये पहली बार नहीं है जब सैफ अली खान इतनी बुरी तरह घायल हुए. 25 साल पहले आई एक फिल्म के सेट पर को-स्टार को इम्प्रेस करने के चक्कर में उन्होंने अपनी जान पर खेलकर जोखिम उठाया था जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में कई दिन बिताने पड़ गए थे.
सैफ अली खान ने कॉफी विद करण पर साल 2000 में आई फिल्म ‘क्या कहना’ के सेट से ये किस्सा शेयर किया था. एक्टर ने कहा था, ‘मैंने जुहू बीच पर हर दिन रैंप पर मोटरसाइकिल से कूदने की प्रैक्टिस की. हम इस सीन की शूटिंग के लिए खंडाला गए और वहां बारिश हो रही थी, कीचड़ था. इस वजह से वहां की जमीन वैसी नहीं थी, जैसी प्रैक्टिस के दौरान थी’.
एक्ट्रेस के लिए जान की लगा दी बाजी
सैफ आगे कहते हैं, ‘मैंने सोचा कि मैं इन्हें (प्रीति जिंटा) को इम्प्रेस करता हूं. पहली बार स्टंट ठीक था, लेकिन फिर मैंने दूसरी बार और भी जोश के साथ सीन करने की कोशिश की, लेकिन रैंप पर लैंड करने से पहले मेरी बाइक स्किड हो गई. फील्ड में एक पत्थर था जिसकी वजह से मैं 30 बार लुढ़का और फिर जाकर मेरा सिर पत्थर से टकरा गया. मेरा सिर से खून बहने लगा था.’
लगे 100 टांके
उन्होंने आगे बताया था, ‘हम अस्पताल गए और टांके लगने के बाद मैं फ्रेंकस्टीन जैसा दिखता. प्रीति ने कहा कि हम एक प्लास्टिक सर्जन की व्यवस्था कर सकते हैं और सब कुछ व्यवस्थित कर दिया. उन्होंने इसे अपने जीवन का ‘सबसे बुरा हादसा’ बताया था. उन्होंने बताया कि उन्हें इस हादसे के बाद 100 टांके लगे थे.
एक्स-वाइफ अमृता सिंह शहर से गई थीं बाहर
चैट शो में सैफ अली खान के साथ मौजूद प्रीति जिंटा ने कहा था, ‘मैं शायद इकलौती लड़की हूं जो ये जानती है कि सैफ अली खान के दिमाग में क्या चल रहा है. उनकी पत्नी अमृता सिंह शहर में नहीं थीं और उनके दोस्त फोन पर काफी रुड थे क्योंकि उन्हें लगा कि वो मजाक कर रहे हैं. फिल्म के डायरेक्टर बीमार थे और उन्हें जाना पड़ा था. मुझे उनके मेडिकल फॉर्म साइन करने थे और मैं डरी हुई थी कि कहीं वो मर ना जाए’.
इस हादसे के बाद सैफ अली खान और प्रीति जिंटा काफी अच्छे दोस्त बन गए थे. दोनों की फिल्म ‘क्या कहना’ बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी और इसके बाद वो फिल्म ‘सलाम नमस्ते’ में भी दिखे थे जिसमें उन्हें काफी पसंद किया गया था.
New Delhi,New Delhi,Delhi
January 23, 2025, 08:46 IST