Last Updated:
Monali Thakur health Issue: सिंगर मोनाली ठाकुर को लेकर सुबह से खबरें से छाई हुई थीं कि पश्चिम बंगाल में एक इवेंट में परफॉर्म करने के दौरान उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई थी, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती होन…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- मोनाली ठाकुर ने अस्पताल में भर्ती होने की खबरों को खारिज किया.
- सिंगर ने सोशल मीडिया पर बताया कि वे ठीक हैं.
- मोनाली ने झूठी खबरें न फैलाने की अपील की.
नई दिल्ली: प्लेबैक सिंगर मोनाली ठाकुर सुर्खियों में बनी हुई हैं. उन्हें लेकर खबर छाई हुई थीं कि पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में दिनहाटा फेस्टिवल में परफॉर्मेंस के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सिंगर ने अब इन खबरों को खारिज कर दिया है. सिंगर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करके बताया कि वे ठीक हैं और अस्पताल में भर्ती गोने की बात गलत है. साथ ही, मीडिया से झूठी खबरें न चलाने की अपील भी की.
सिंगर ने एक्स पोस्ट में कहा, ‘प्रिय मीडिया और मेरे स्वास्थ्य को लेकर चिंतित सभी लोगों से उम्मीद करती हूं कि आप ठीक हैं. मैं यह अनुरोध करने के लिए लिख रही हूं कि मेरे स्वास्थ्य के बारे में कोई भी असत्यापित खबर शेयर न की जाए. मैं वास्तव में सभी के प्यार और चिंता की सराहना करती हूं, लेकिन मैं यह साफ करना चाहती हूं कि मुझे सांस लेने में कोई समस्या नहीं है और मुझे किसी अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया था. यह गलत जानकारी है.’
सिंगर ने सेहत के बारे में दिया अपडेट
मोनाली ठाकुर ने आगे कहा, ‘मैं हाल में अस्वस्थ महसूस कर रही थी, क्योंकि मुझे वायरल संक्रमण/फ्लू से उबरने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला, जिससे यह फिर से फैल गया और मुझे साइनस और माइग्रेन की थोड़ी परेशानी है और हवाई उड़ानों के दौरान मुझे दर्द का सामना करना पड़ा. बस इतना ही है. मैं अब मुंबई वापस आ गई हूं, इलाज करा रही हूं, आराम कर रही हूं और ठीक हो रही हूं. मैं कुछ ही समय में बिल्कुल ठीक हो जाऊंगी! आइए, इसे इससे बड़ा न बनाएं खासकर जब ध्यान देने के लिए बहुत अहम चीजें हों. आपके प्यार और सपोर्ट के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. अपना ख्याल रखें और ढेर सारा प्यार!’ मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा था कि सिंगर मोनाली ठाकुर को पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में दिनहाटा फेस्टिवल में तबीयत बिगड़ने पर बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें सांस लेने में दिक्कत है.
January 23, 2025, 21:15 IST