Last Updated:
जूनियर एनटीआर के साथ देवरा पार्ट 1 में जाह्ववी कपूर ने कमाल का परफोर्म किया था. अब सुनने में आ रहा है कि वे अगली बार अल्लू अर्जुन की फिल्म में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कर सकती हैं. अभिनेत्री को स्पेशल ट्रैक के लिए…और पढ़ें
नई दिल्लीः जहां एक ओर साउथ की हीरोइन बॉलीवुड में अपने अभिनय का परचम लहरा रही हैं जिनमें रश्मिका मंदाना और सामंथा रूथ प्रभु खासी फेमस हैं. वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड अभिनेत्रियां साउथ में काम करने के लिए बेताब हैं. इनमें जाह्नवी कपूर का नाम काफी चर्चित है जो पहले ही ऑस्कर विनिंग फिल्म RRR फेम जूनियर एनटीआर के साथ देवरा पार्ट 1 में नजर आ चुकी हैं. ये फिल्म कमर्शिल तौर पर सुपरहिट हुई थी और अब उन्हें एक अन्य फिल्म में लेने की बात चल रही है. जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जाह्नवी को एक और नई फिल्म में स्क्रीन स्पेस करने का मौका मिल सकता है.
रॉकस्टार डीएसपी ने लिया अपने स्पेशल ट्रैक के लिए जाह्नवी कपूर का नाम
बता दें कि हाल ही में रॉकस्टार डीएसपी के नाम से मशहूर मशहूर संगीतकार देवी श्री प्रसाद ने हाल ही में पुष्पा फ्रैंचाइजी में आइटम सॉन्ग की सफलता के बारे में जानकारी साझा की है. इसी के साथ उन्होंने पुष्पा 3 के बारे में भी अपना जिक्र किया है. पुष्पा 3 के निर्माण के साथ ही, इस बात को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि फिल्म के अगले बड़े आइटम नंबर में कौन शामिल हो सकता है. इसी बीच डीएसपी ने स्पष्ट किया कि अंतिम निर्णय निर्देशक के पास है, उन्होंने कुछ नामों का संकेत दिया है. यह सब गाने और उनकी मांग पर निर्भर करता है लेकिन मुझे बेहतरीन डांसर्स के साथ काम करना पसंद है. बातचीत में उन्होंने जाह्नवी कपूर के नाम का जिक्र किया है. ऐसे में हो सकता है कि वे अगली बार अल्लू अर्जुन के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करें.
जाह्नवी कपूर में है श्रीदेवी का स्वैग
उन्होंने कहा, साई पल्लवी ऐसी ही एक परफॉर्मर हैं, मैं उनके डांस की बहुत बड़ा फैन हूं. बॉलीवुड से, मुझे लगता है कि जान्हवी कपूर एक बेहतरीन डांसर हैं, जिनका स्वैग बहुत बढ़िया है. मैंने उनके कुछ गाने देखे हैं, उनमें श्रीदेवी मैम का स्वैग है. आखिरकार, यह गाने के लिए सही फिट खोजने के बारे में है. डीएसपी ने एक गाने के अट्रैक्शन को बढ़ाने में डांस की भूमिका पर भी प्रकाश डाला, “मेरे लिए, जो कोई भी वास्तव में अच्छा डांस करता है, वह ट्रैक में एक स्पेशल एनर्जी लाता है. यही बात इन गानों को अलग बनाती है,’ चूंकि फैंस पुष्पा फ्रैंचाइजी की अगले सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और डीएसपी की इन बातों ने उनकी एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है. लिहाजा इससे इस बात की अटकलें लगाई जा रही हैं कि कौन सा स्टार फिल्म के अगले स्पेशल ट्रैक के साथ स्क्रीन को साझा करेगा.
इन टॉप एक्ट्रेस को ग्लोबल हिट बना चुके डीएसपी
इंडिया टुडे डिजिटल से बातचीत के दौरान डीएसपी ने यह भी बताया कि पुष्पा 3 के आइटम सॉन्ग में कौन-कौन शामिल हो सकता है. पुष्पा: द रूल, किसिक में ब्लॉकबस्टर आइटम नंबर के बारे में बात करते हुए डीएसपी ने कहा, ‘हमें शुरू से ही पता था कि जो भी अभिनेत्री आइटम सॉन्ग करेगी, वो अंतरराष्ट्रीय या राष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय हो जाएगी. मैंने श्रीलीला के लिए जोरदार वोट किया क्योंकि वो एक शानदार डांसर हैं और मुझे लगा कि क्रिएटिव तौर पर वो एक सही विकल्प हैं.’
म्यूजिक कंपोजर ने इस फैक्ट पर भी प्राउड फील किया कि कई टॉप अभिनेत्रियों ने उनकी क्रिएटीविटी के जरिए अपने स्पेशल सॉन्ग्स की शुरुआत की है. टॉप एक्ट्रेस ने हमेशा ही बेहतर परफोर्म किया है जब भी उन्होंने पहली बार कोई स्पेशल गाना किया है, और वो सॉन्ग भी उनका ही रहा है. उदाहरण के लिए, जिगेलु रानी में पूजा हेगड़े, ऊ अंतवा में सामंथा, फिर किसिक में श्रीलीला, और पक्का लोकल में काजल अग्रवाल. ये अभिनेत्रियां अपने परफोर्म में टॉप पर रहीं और उनके डेब्यू आइटम सॉन्ग मेरे साथ थे. यह कुछ ऐसा है जिसे मैं संजोता हूं.’
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
January 23, 2025, 22:46 IST