{“_id”:”6793205cb37bc9d873006185″,”slug”:”rajasthan-ed-raids-10-locations-of-former-behror-mla-baljeet-yadav-firm-accused-of-supplying-substandard-goods-2025-01-24″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rajasthan: बहरोड़ के पूर्व MLA बलजीत यादव के 10 ठिकानों पर ED की छापेमारी, फर्म पर घटिया सामान आपूर्ति के आरोप”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पूर्व विधायक बलजीत यादव – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बहरोड़ के पूर्व विधायक बलजीत यादव के ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई चल रही है। दौसा और अलवर में एक-एक ठिकानों पर कार्रवाई चल रही है। बलजीत यादव पर क्रिकेट की घटिया सामान की आपूर्ति का आरोप है और इस संबंध में परिवर्तन निदेशालय कार्रवाई कर रहा है।
Trending Videos
बता दें कि पीएमएलए कानून के तहत यह कार्रवाई की जा रही है। इसमें उन्होंने कुछ कंपनियों से सांठ-गांठ कर सरकारी स्कूलों में घटिया सामग्री सप्लाई कर दी थी। इसमें तीन करोड़ 72 लाख रुपये का घोटाला बताया गया था। पूर्व में इस मामले में एसीबी ने मुकदमा दर्ज किया है, जिस कंपनी के मार्फत खरीद बताई जाती है, उसका नाम बालाजी कंपनी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड है।
ED ने क्यों मारा बहरोड़ के पूर्व विधायक बलजीत यादव के ठिकानों पर छापा
प्रवर्तन निदेशालय ने अशोक गहलोत सरकार को समर्थन देने वाले, काले कपड़े पहनकर भ्रष्टाचार के खिलाफ विधानसभा में दौड़ने वाले बहरोड़ के पूर्व निर्दलीय MLA बलजीत यादव के दस ठिकानों पर रेड की है। चुनाव से पहले ही बलजीत यादव पर बल्ला चोर का राजनीतिक आरोप लगा था।
PMLA एक्ट के तहत हो रहे एक्शन के अनुसार पूर्व विधायक से जुड़े इस मामले में उनसे जुड़े लोगों और कंपनियों ने क्षेत्र की सरकारी स्कूल के अंदर क्रिकेट सामान वितरित किया था, जिसमें तीन करोड़ 72 लाख रुपये का घोटाला बताया गया था। जो इससे पहले इस मामले में एसीबी में मुकदमा दर्ज किया है। बालाजी कंपलीट सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के तहत यह सारी गड़बड़ी हुई। गौरतलब है कि जल जीवन मिशन घोटाले में भी विधायक के कामकाज संदिग्ध हैं। फिलहाल, ईडी की टीम एक्शन कर रही। मामले में आज गिरफ्तारी भी हो सकती है।