Last Updated:
कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ का पंजाब में काफी विरोध हुआ और फिल्म का कलेक्शन प्रभावित हुआ. अब विक्की कौशल के साथ भी कुछ ऐसा ही होने की संभावना है. उनकी फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर हाल में रिलीज हुआ. ट्रेलर के कुछ सींस म…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- ‘छावा’ के आपत्तिजनक सींस हटाने की मांग की गई.
- मंत्री उदय सामंत ने फिल्म की रिलीज रोकने की धमकी दी.
- फिल्म को एक्सपर्ट को दिखाने की मांग की गई.
मुंबई. विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना स्टारर ‘छावा’ का ट्रेलर हाल में रिलीज हुआ. इसे काफी पसंद किया गया और ट्रेलर देखकर ही हर कोई अक्षय और विक्की की तारीफें करने में लगा है. लेकिन महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत ने मांग की है कि ‘छावा’ को रिलीज से पहले एक्सपर्ट को दिखाया जाना चाहिए. उन्होंने ने कहा है कि कई लोगों ने फिल्म के सीन को लेकर आपत्ति जताई है. उन्होंने ये भी कहा है कि अगर संभाजी महाराज के सम्मान को ठेस पहुंचता है, तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने फिल्म के आपत्तिजनक सींस को हटाने की भी मांग की है. साथ ही फिल्म रिलीज नहीं होने देने की चेतावनी भी दी.
उदय सामंत ने कहा है कि ‘छावा’ में अगर कोई आपत्तिजनक” दृश्य है तो इस तरह की फिल्म को आलोचना का सामना करना पड़ सकता है. उन्होंने फिल्म के जरिए संभाजी महाराज के जीवन को दिखाने के लिए मेकर्स की सराहना भी की. उन्होंने एक्स पर लिखा, “यह खुशी की बात है कि धर्म के रक्षक और स्वतंत्रता के रक्षक छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित एक हिंदी फिल्म बनाई जा रही है.”
उदय सामंत का ‘छावा’ को लेकर ट्वीट. (फोटो साभारः एक्स)
उदय सामंत ने ‘छावा’ को रिलीज से पहले एक्सपर्ट को दिखाने की मांग की
उदय सामंत ने आगे लिखा, “दुनिया को छत्रपति के इतिहास को समझाने के लिए इस तरह के प्रयास आवश्यक हैं. हालांकि, कई लोगों ने अपनी राय व्यक्त की है कि इस फिल्म में कुछ आपत्तिजनक दृश्य हैं. हमारा मानना है कि इस फिल्म को एक्सपर्ट और जानकार लोगों को दिखाए बिना रिलीज नहीं किया जाना चाहिए. महाराज के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाली कोई भी चीज बर्दाश्त नहीं की जाएगी.”
उदय सामंत ने तुरंत सींस हटाने के लिए कहा
उदय सामंत ने कहा,”हमारा मानना है कि फिल्म के निर्माता और निर्देशक इस मामले में तत्काल कार्रवाई करें और आपत्तिजनक सींस को हटा दें. फिल्म देखने के बाद आगे कोई निर्णय लिया जाएगा, अन्यथा इस फिल्म को रिलीज नहीं होने दिया जाएगा!” इससे पहले, पीटीआई से बातचीत में छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज और पूर्व राज्यसभा सांसद संभाजीराजे छत्रपति ने भी फिल्म रिलीज होने से पहले पूरी फिल्म देखने की इच्छा जताई. उन्होंने कहा,”मैंने इतिहासकारों से कॉन्टैक्ट किया है, जिससे कि इस महत्वपूर्ण कहानी को दुनिया भर की ऑडियंस के सामने प्रामाणिक तरीके से दिखाने के लिए इसकी गलतियां दूर की जा सकें.”
Mumbai,Maharashtra
January 27, 2025, 08:37 IST