20 जनवरी की रात एसटीएफ मेरठ ने मुठभेड़ में मुकीम उर्फ काला गैंग के एक लाख के इनामी अरशद, हरियाणा के करनाल के मनवीर, संजीव और सोनीपत के रोहट के मंजीत को मार गिराया था, जबकि गोली लगने से एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील कुमार बलिदान हो गए थे। उदपुर गांव के ईंट भट्ठे के पास एसटीएफ की मुठभेड़ के दौरान बरामद ब्रेजा कार यूपी ही नहीं, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ में फर्राटा भरती रही थी।
वर्ष 2021 से लेकर 2024 तक दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ में कार के छह चालान हुए, जिनमें से तीन चालान का निस्तारण अभी तक नहीं हो पाया है। पुलिस और परिवहन विभाग की जांच में सामने आया कि बरामद कार पानीपत के इकराम के नाम दर्ज हैं।
Trending Videos
2 of 8
गांव उदपुर भटटे के पास पुलिस होई मुठभेड के बाद जांच करती जांच करती फोरेंसिक टीम
– फोटो : संवाद
बदमाशों द्वारा कार को कई राज्यों में घुमाया जा रहा था। पुलिस के अनुसार, कार का दिल्ली पुलिस ने 19 अप्रैल 2024 को शाम 5:24 बजे दिल्ली में ही 3 एराइवल के पास नो पार्किंग का चालान किया था, जिसका भुगतान नहीं किया। इसके अलावा 9 अगस्त 2024 को दोपहर 2:09 बजे हरियाणा के जीटी रोड सिंभालका पर यातायात नियमों का पालन नहीं करने का चालान किया गया।
3 of 8
गांव उदपुर भटटे के पास पुलिस होई मुठभेड के बाद जांच करती जांच करती फोरेंसिक टीम
– फोटो : संवाद
जिसे अभी तक नहीं भरा जा सका है। इसी तरह 14 अगस्त 2021 को दिल्ली के वंदे मातरम मार्ग पर दोपहर 2 बजे चालान किया गया। हरियाणा पुलिस ने चरखीदादरी जिले के चिरया गांव के पास गलत तरीके से कार को मोड़ने पर 4 सितंबर 2021 की शाम 5:46 बजे चालान किया, जिसे अभी तक नहीं भुगता गया है।
4 of 8
मुठभेड़ के बाद बदमाशों के पड़े हथियार
– फोटो : संवाद
हिमाचल में भी कटा कार का चालान
इसी तरह 24 जनवरी 2023 को कार का चालान हिमाचल प्रदेश के बुंटर शहर में सुबह 9:40 बजे किया गया। इसी तरह चंडीगढ़ में 25 दिसंबर 2023 को हेलो माजरा टू विकास नगर में कार का चालान रात 11:10 बजे किया गया। एसपी रामसेवक गौतम का कहना है कि पता किया जा रहा है कि कार में विभिन्न राज्यों में मुकीम या फिर कग्गा गिरोह के सदस्य घूम रहे थे या फिर कोई और। तीन टीमें जांच में लगी है। गिरोह के संबंध में अहम जानकारी हाथ लगी है।
5 of 8
शामली में मुठभेड़ में मारा गया सतीश
– फोटो : संवाद
सीसीटीवी फुटेज खंगालेगी पुलिस
बदमाशों की कार के विभिन्न राज्यों में घुमाने का खुलासा होने के बाद अब पुलिस दिल्ली, हरियाणा के चरखीदादरी, पानीपत, हिमाचल प्रदेश पुलिस के सहयोग से सीसीटीवी फुटेज खंगालेगी, ताकि कार में बदमाश ही घूम रहे थे या फिर कोई और इसका पता लग सके। माना जा रहा है कि गिरोह के सदस्य किसी वारदात को अंजाम देने के लिए ही विभिन्न राज्यों में घूम रहे थे। हालांकि, पुलिस की जांच के बाद ही इसका खुलासा हो सकेगा। कार का रजिस्ट्रेशन इकराम के नाम पर 20 जनवरी 2020 का मिला है। इंश्योरेंस भी कार का 26 नवंबर 2024 को खत्म हो चुका है।