05
राम लखन (1989): साल 1989 में अनिल कपूर की यह एक मसाला फिल्म थी, जो सुभाष घई द्वारा निर्देशित और अनवर खान द्वारा लिखित और राम केलकर की पटकथा थी. इस फिल्म में अनिल कपूर कपूर के अलावा राखी, जैकी श्रॉफ, डिंपल कपाड़िया, माधुरी दीक्षित और अमरीश पुरी जैसे कलाकार लीड रोल में थें, जबकि सपोर्टिंग रोल में परेश रावल, अनुपम खेर, गुलशन ग्रोवर, सईद जाफरी और सतीश कौशिक शामिल थे. यह फिल्म साल 1989 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी.