मृतकों के फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
एटा के जलेसर थाना क्षेत्र में दो बाइक में आमने-सामने से जोरदार टक्कर हुई। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक बुरी तरह जख्मी हो गए। सिर फटने से सड़क खून से सन गई। युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। उनके दो साथी गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त के बाद परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।