Last Updated:
Anupama Written Update 1 February: कल के एपिसोड में वसुंधरा की भावनाओं और परिवार के तनावों को दिखाया गया. गौतम-प्रथना की तकरार, मीता की चिंता, माही का गुस्सा और वसुंधरा की तबीयत बिगड़ना जैसी बड़ी घटनाएं रहीं. आ…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- वसुंधरा की तबीयत बिगड़ी, परिवार में चिंता बढ़ी.
- गौतम-प्रथना की तकरार, मीता की चिंता.
- प्रेम और राही का कोठारी घर आना.
नई दिल्ली : कल 1 फरवरी के एपिसोड की शुरुआत में राही और प्रेम पार्क में समय बिता रहे होते हैं और इस दौरान वसुंधरा इमोश्नल हो जाती हैं. वो प्रेम को याद करती हैं और अनिरुद्ध से बताती हैं कि लोग हमेशा उसे गलत समझते हैं. वसुंधरा का दिल बहुत दुखी है क्योंकि कोई भी उसकी समस्याओं को समझ नहीं पाता. ये हालात उसे और भी परेशान कर देते है.
गौतम ने साफ किया कि सारी समस्याएं राही की वजह से हो रही हैं और जब प्रथना राही का बचाव करती हैं, तो गौतम ने उसे अपनी सीमा में रहने की वार्निंग दी. इस पर वसुंधरा गुस्से में आ जाती हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि कोई भी उनका सही तरीके से सपोर्ट नहीं कर रहा है.
मीता की चिंता और गौतम का फैसला
मीता को ये चिंता है कि उनका बेटा राजा एक गरीब लड़की से प्यार कर रहा है. वो चाहती हैं कि राजा एक अमीर लड़की से शादी करे, जिससे वो उसे अपने कंट्रोल में रख सकें. गौतम ने मीता की बात मानते हुए राजा की मुलाकात एक सही लड़की से करवाने का वादा किया, ताकि वो अपनी योजना के मुताबिक सब कुछ कंट्रोल कर सकें.
माही का गुस्सा और कोठारी परिवार की स्थिति
माही राही पर गुस्सा होती हैं, क्योंकि उसने कोठारी परिवार के विवाह प्रस्ताव को ठुकरा दिया. इशानी, अंश और परी चर्चा करते हैं कि कोठारी परिवार कितना खतरनाक हो सकता है. इस दौरान राही और प्रेम अनुपमा से मिलने पहुंचते हैं, जहां अनुपमा प्रेम की तारीफ करती हैं और राही से कहती हैं कि वो प्रेम का दिल न तोड़े. वो उनके खुश रहने की कामना करती हैं और बताती हैं कि टूटे हुए दिल को ठीक करना बहुत मुश्किल होता है.
वसुंधरा और पराग के बीच की बहस
वसुंधरा पराग से कहती हैं कि वो प्रेम को व्यवसाय में शामिल करने के लिए मना लें, लेकिन इसके लिए उसे घर वापस लाना होगा. पराग ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया और कहा कि उसे प्रेम या पराग में से किसी एक को चुनना होगा. इस पर वसुंधरा गुस्से में आ जाती हैं और पराग को दोषी ठहराती हैं कि उनकी वजह से प्रेम घर छोड़कर चला गया. वो पराग से कहती हैं कि प्रेम को माफ कर उसे घर लाए, लेकिन पराग ने मना कर दिया.
वसुंधरा की तबीयत बिगड़ना
वसुंधरा और पराग के बीच विवाद के दौरान, वसुंधरा अचानक बेहोश हो जाती हैं और सभी घबरा जाते हैं. डॉक्टर रिपोर्ट करते हैं कि वसुंधरा का ब्लड प्रेशर बहुत ज्यादा था, जिससे वो बेहोश हो गईं. इस हालत के वजह से परिवार में चिंता बढ़ जाती है और राही को ये जानकारी मिलती है.
प्रेम और राही का कोठारी घर आना
प्रेम, राही और अनुपमा कोठारी के घर पहुंचते हैं, जहां पराग प्रेम से सवाल करता है कि वो क्यों घर लौटने आया है. ये घटना शो के अगले एपिसोड के लिए एक नया मोड़ पेश करती है, जिससे ये संकेत मिलता है कि कहानी और भी तनाव से भरी हुई होगी. इस एपिसोड में परिवार के भीतर के तनाव और रिश्तों के स्ट्रगल को दिकाया गया. वसुंधरा की भावनाओं, गौतम और प्रथना के बीच की तकरार, मीता की चिंता और माही का गुस्सा बड़ी घटनाएं रही.
Mumbai,Maharashtra
February 02, 2025, 07:43 IST