05
उन्होंने आगे कहा, ‘तो हम सुबह सीन की शूटिंग कर रहे थे, और सौभाग्य से मैं और अजय अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर चुके थे और हम हेलिकॉप्टर से जाने के लिए तैयार थे. सैफ को अभी अपने सीन शूट करने थे और हम उन्हें इसके लिए चिढ़ाते रहे, ‘हम जा रहे हैं यार, हमारी शूटिंग खत्म हो गई है’ या ‘उम्मीद है कि आपके पास पूरी सुरक्षा होगी.’ जैसे-जैसे उनकी चिढ़ाने की आदत बढ़ती गई, स्थिति ने एक मजेदार मोड़ ले लिया. हेलीकॉप्टर में सवार होने के बाद विवेक और अजय ने एक अप्रत्याशित दृश्य देखा.