Last Updated:
ममता कुलकर्णी इन दिनों टॉप हैडलाइन्स में हैं जिन्होंने हाल ही में प्रयागराज में संन्यास की दीक्षा ली थी. हालांकि, 7 दिन बाद ही उनसे महामंडलेश्वर का पद छीन लिया गया था और अब भी उनकी इमेज को लेकर लोगों के मन में …और पढ़ें
हाइलाइट्स
- किन्नर अखांड़े से महामंडलेश्वर का ताज छिनने के बाद फिर सुर्खियों में छाई ममता
- आपकी अदालत में याद किए पुराने दिन और शेयर किए किस्से
- अभिनेत्री ने सलमान और शाहरुख संग की फिल्म के अनुभव को साझा किया
नई दिल्लीः आप की अदालत में ममता कुलकर्णी: पूर्व बॉलीवुड स्टार और अब एक वीक तक किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर रह चुकीं ममता कुलकर्णी भारतीय टेलीविजन के सबसे लोकप्रिय शो आप की अदालत में आने वाली नई हस्ती हैं. शो में, उन्हें इंडिया टीवी के प्रधान संपादक रजत शर्मा द्वारा पूछे गए कई सवालों का सामना करना पड़ा. इस एपिसोड में, पूर्व अभिनेत्री ने उस समय के बारे में भी बात की जब वो सलमान खान और शाहरुख खान के साथ कल्ट क्लासिक फिल्म करण अर्जुन की शूटिंग कर रही थीं. ममता कुलकर्णी ने करण अर्जुन के अपने को-स्टार्स के बारे में कई दिलचस्प किस्से भी साझा किए हैं.
करण अर्जुन में एक डांस सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान सलमान खान और शाहरुख खान के बारे में एक किस्सा बताते हुए उन्होंने कहा, ‘मूल रूप से, दोनों को मेरे साथ डांस करना था, लेकिन पिछली रात मास्टरजी (डांस मास्टर) ने मुझसे कहा कि केवल मुझे ही डांस करना है. तीन कैमरों के सामने, मैंने एक ही टेक में अपना डांस पूरा किया. और फिर मैंने देखा कि शाहरुख और सलमान दोनों झाड़ियों के पीछे बैठकर हंस रहे थे. अगले शॉट में, दोनों को घुटनों के बल चलने को कहा गया और 5,000 लोगों की भीड़ के सामने 25 रीटेक हुए.’
इसी दौरान ममता कुलकर्णी ने बताया कि शाहरुख और सलमान में से कौन ज्यादा शरारती था. जब इंडिया टीवी के चेयरमैन रजत शर्मा ने पूछा कि उन्हें शाहरुख या सलमान में से कौन ज्यादा शरारती लगता है, तो पूर्व फिल्म स्टार ने जवाब दिया, कि सबसे ज्यादा शरारती सलमान खान थे.
बातचीत के दौरान जब उनसे पूछा गया कि एक टॉप स्टार होने के बावजूद उन्हें फिल्म ‘घातक’ में आइटम नंबर क्यों करने को कहा गया, तो ममता कुलकर्णी ने जवाब दिया, ‘निर्देशक राज कुमार संतोषी ने मुझसे यह करने की अपील की थी. यह फिल्म अपनी एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि की वजह से सात साल तक बंद पड़ी रही. मैंने अपना डांस नंबर ऐसे किया जैसे मैं कोई स्टेज शो कर रही हूं, जिसमें मैं अच्छी हूं.’ 1996 में आई ये फिल्म एक जबरदस्त हिट थी जिसमें अमरीश पुरी भी थे.
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
February 02, 2025, 18:47 IST