लखनऊ। आरडीएसओ ने राजकोट, गुजरात में लघु उद्योग भारती द्वारा आयोजित 9वें इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर -2025 में सक्रिय रूप से भाग लिया। इस आयोजन के दौरान, आरडीएसओ द्वारा 4 फरवरी को उद्योग जगत के अग्रणियों और प्रतिनिधियों की भागीदारी के साथ एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य आरडीएसओ के विक्रेता आधार को बढ़ाना था। श्री संजय कुमार शर्मा, कार्यकारी निदेशक, गुणवत्ता आश्वासन/यांत्रिकी/मुंबई ने सेमिनार में विस्तृत प्रस्तुति दी, जिसके माध्यम से उन्होंने विभिन्न उद्योग भागीदारों, विक्रेताओं और उद्योग प्रतिनिधियों को भारतीय रेलवे की खरीद प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी और उन्हें विक्रेता पंजीकरण और अनुमोदन के लिए बनाए गए ऑनलाइन पोर्टल ‘यूवीएएम’ से परिचित कराया। उन्होंने आरडीएसओ द्वारा नए विक्रेताओं के लिए पंजीकरण प्रक्रिया के बारे में भी पूरी जानकारी दी और वहां उपस्थित सभी उद्योग प्रतिनिधियों और विक्रेताओं की शंकाओं का समाधान किया।
श्री पवन कुमार शर्मा, कार्यकारी निदेशक/गुणवत्ता आश्वासन/एस एंड टी ने भी विभिन्न रेलवे इकाइयों की भागीदारी के साथ भारतीय रेलवे के लिए विक्रेता आधार को बढ़ाने के उद्देश्य से 3 फरवरी को आयोजित एक संगोष्ठी में आरडीएसओ की ओर से ऑनलाइन विक्रेता पंजीकरण और अनुमोदन प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी।
ये विक्रेता संवाद सत्र सबसे बड़ी विक्रेता बैठकों में से एक थे और इनमें प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। राजकोट भारत में फाउंड्री का केंद्र है और अधिकांश प्रतिभागी फाउंड्री और इंजीनियरिंग उद्योगों से थे। यह पूरी तरह से अपेक्षित है कि इन वार्ताओं और संवाद सत्रों के बाद, आरडीएसओ का विक्रेता आधार और बढ़ेगा और भारतीय रेलवे को उत्पादों की खरीद के लिए नए और बेहतर स्रोत और अवसर मिलेंगे।