नया साल 2025 के बारे में हर कोई जानना चाहता है कि इस वर्ष क्या-क्या होने वाला है. भविष्यकर्ता बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस पहले ही साल 2025 के लिए भविष्यवाणी कर चुके हैं.
बाबा वेंगा ने बड़ी बड़ी भविष्यवाणियां की हैं. उन भविष्यवाणियों से पूरी दुनिया में हल चल मच सकती है. साल 2025 का योग है 9, यह मंगल का वर्ष है. मंगल ग्रह गुस्से का प्रतीक है वहीं शक्ति को भी दर्शाता है.
बाबा वेंगा ने 2025 के कहा कि सीरिया में तथता पलट के बाद वहां युद्ध छिड़ सकता है. उन्होंने बताया था कि दुनिया जलेगी और तीसरे विश्व युद्ध के होने के आसार हैं.
वहीं ‘माइकल दि नास्त्रेदमस’ जो फ्रांस के रहने वाला थे. उनकी भविष्यवाणियों पर भी दुनिया यकीन करती है. उन्होंने ने भी 2025 में तीसरे विश्व युद्ध की चेतावनी दी है.यह युद्ध तबाही ला सकता है.
साथ ही ‘माइकल दि नास्त्रेदमस’ने बताया है कि विश्व आर्थिक संकट से जूझ सकता है.
वहीं यूरोप के लिए भी कहा है कि यहां 100 साल पुरानी बिमारी लाखों लोगों को अपनी चपेट में ले सकती है. जिससे लोगों की मौत होना भी संभव है.
Published at : 05 Feb 2025 03:46 PM (IST)
ऐस्ट्रो फोटो गैलरी
ऐस्ट्रो वेब स्टोरीज