Last Updated:
साउथ और बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का डंका बजा चुकीं नेहा शर्मा ने करियर में कई फिल्मों में काम किया है. लेकिन सालों बाद भी उनका करियर उस मुकाम पर नहीं हैं, जहां होना चाहिए था. एक्ट्रेस के पिता अजीत शर्मा विधायक …और पढ़ें
हाइलाइट्स
- नेहा शर्मा ने 2007 में ‘चिरुथा’ से डेब्यू किया.
- नेहा के पिता अजीत शर्मा बिहार के विधायक हैं.
- नेहा ने राजनीति छोड़ एक्टिंग को चुना.
नई दिल्ली. बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस नेहा शर्मा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. साल 2007 में तेलुगू फिल्म ‘चिरुथा’ से डेब्यू करने वाली यह एक्ट्रेस आज लाखों दिलों की धड़कन है. अपने बोल्ड अवतार से तो इन्होंने एक्टिंग की दुनिया में तहलका ही मचा दिया था. राजनीतिक घराने से ताल्लुक रखने वाली टैलेंटेड एक्ट्रेस नेहा ने पिता की विरासत को छोड़ एक्टिंग की दुनिया को चुना.
बहुत कम लोग जानते हैं कि एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले नेहा फैशन डिजाइनर बनना चाहती थीं. लेकिन किस्मत उन्हें एक्टिंग की दुनिया में ले आई. साउथ फिल्मों से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली नेहा ने बॉलीवुड में इमरान हाशमी की फिल्म से कदम रखा था. अपने पूरे करियर में एक्ट्रेस ने महज 1 ही ब्लॉकबस्टर फिल्म में काम किया था. अब एक्ट्रेस ओटीटी पर भी अपनी किस्मत आजमा चुकी हैं.
राजनीतिक घराने से रखती हैं ताल्लुक
बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा बिहार की रहने वाली हैं. उनके पिता अजीत शर्मा बिहार के भागलपुर से राजनीति में सक्रिय हैं. वहीं नेहा ने पिता की विरासत को लात मारकर एक्टिंग में करियर बनाने का फैसला किया. उन्होंने करियर के लिए एक्टिंग को चुना. नेहा साल 2007 से अभिनय में सक्रिय हैं. वो अपने पिता के लिए राजनीति में स्टार प्रचारक तौर पर उनके साथ अक्सर दिखाई देती हैं.
फिल्मों में नहीं जमा सिक्का
नेहा शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत‘क्रूक’ से की थी. इसके बाद उन्होंने ‘तान्हाजी’, ‘यमला पगला दीवाना 2’, ‘तुम बिन 2’ और ‘मुबारकां’ जैसी फिल्मों में काम किया. इसके साथ ही एक्ट्रेस कई म्यूजिक एलबम्स का भी हिस्सा रह चुकी हैं. लेकिन एक्टिंग की दुनिया में नेहा कुछ खास नाम नहीं कमा पाई हैं. वो फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और एक्टिंग के साथ-साथ खूबसूरती और बोल्डनेस को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं. नेहा सोशल मीडिया का पारा बढ़ाने का एक भी मौका नहीं छोड़ती हैं.
बता दें कि नेहा शर्मा ने न्यूज 18 हिंदी को दिए अपने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि वह इतनी कम फिल्में क्यों करती हैं. उन्होंने बताया था कि मुझे इतनी ही 4 या 5 फिल्में ऑफर होती हैं. जिन्हें मैं करने की पूरी कोशिश करती हूं कि उनमें अपना बेस्ट दे सकूं. वैसे मुझे कोई ज्यादा फिल्में देता ही नहीं है. क्योंकि जो मैं बहुत बुरी फिल्में करती हूं, उसके लिए मुझे गालिया पड़ती हैं.
New Delhi,Delhi
February 05, 2025, 19:36 IST