Last Updated:
सामंथा रुथ प्रभु के एक्स हसबैंड नागा चैतन्य की दूसरी शादी हो चुकी है. हालिया एक इंटरव्यू में, उन्होंने कहा कि वह किसी से जलन नहीं रखतीं. सामंथा ने मूव-ऑन और ईर्ष्या पर अपना नजरिया रखा.
‘मैंने बहुत कुछ झेला है…’ जिंदगी में मूव-ऑन करने वालों से सामंथा रुथ प्रभु को होती है जलन? किया खुलासा
साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु के एक्स हसबैंड नागा चैतन्य ने हाल में ही दूसरी शादी रचाई है. उन्होंने एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला संग सात फेरे लिए. इस बीच नागा की एक्स वाइफ सामंथा ने जिंदगी में आगे बढ़ने वाले लोगों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने नए रिलेशनशिप और मूव-ऑन को लेकर रिएक्ट किया है.
‘GQ इंडिया’ को दिए इंटरव्यू में, सामंथा ने ऐसे लोगों से जलन और मूव ऑन कर लेने के सवाल पर जवाब दिया. सामंथा ने कहा कि वह इस धारणा को खारिज करना चाहती हैं जहां ये कहा जाता है कि एक महिला की सक्सेस के पीछे उसकी मैरिज लाइफ भी मायने रखती है.
‘मैंने अपनी जिंदगी में काफी कुछ झेला है’
इसी दौरान सामंथा से पूछा गया कि उनका क्या नजरिया है जो जिंदगी में आगे बढ़ जाते हैं मूव ऑन कर लेते हैं. तब वह कहती हैं, ‘मैंने अपनी जिंदगी में काफी कुछ झेला है. इसलिए मैं इस पर ज्यादा नहीं सोच सकती.’ फिर आगे उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें ऐसे लोगों से जलन होती है?
किसी से भी जलन नहीं रखती हैं सामंथा
तो सामंथा रुथ प्रभु ने कहा कि ऐसा नहीं है. वह किसी से भी ईर्ष्या नहीं करती हैं. वह मानती हैं कि उनके अंदर एक अच्छी बात ये है कि वह किसी से जलन नहीं रखती हैं. उन्हें लगता है कि जलन हर बुराई की बड़ी वजह होती है. इसलिए वह ईर्ष्या जैसी भावना को नहीं रखती हैं.
सामंथा और नागा
साउथ सुपरस्टार के बेटे और एक्टर नागा चैतन्य और सामंथा ने साल 2017 में शादी की थी. लेकिन शादी के तीन साल दोनों ने अलग होने का फैसला लिया. 2021 में दोनों ने इस बारे में अपने फैंस को बताया और दिसंबर 2024 में, नागा चैतन्य ने शोभिता धुलिपाला संग दूसरी शादी कर ली.
New Delhi,Delhi
February 05, 2025, 17:33 IST