04
अदा शर्मा ने फिल्म में एक ऐसी महिला का रोल निभाया था, जिस पर किसी भूत का साया था. मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मैंने फिल्म ‘1920’ से शुरुआत की. मैं खुशकिस्मत हूं. हमारी इंडस्ट्री की एक्ट्रेसेज को सालों से वह करने को नहीं मिला, जो मुझे डेब्यू फिल्म से मिला.’ (फोटो साभार: Instagram@adah_ki_adah)