{“_id”:”67a5b1cd1f1691bf820d62a5″,”slug”:”high-tension-line-wires-on-school-roof-2025-02-07″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”हादसे का इंतजार: स्कूल की छत पर झूल रहे तार, तारों के आपस में टकराने से उठती है चिंगारी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
केलानगर बेगपुर में प्राथमिक बालक पाठशाला संख्या 60 में स्कूल के ऊपर से गुजर रही हाई टेंसन लाइन – फोटो : संवाद
विस्तार
अलीगढ़ शहर के सिविल लाइंस क्षेत्र के केलानगर इलाके में स्थित बालक पाठशाला संख्या 60 से होकर गुजर रहे व झूलते बिजली के तार हादसों को दावत दे रहे हैं। स्कूल समय में यहां हर समय हादसे के होने का खतरा बना रहता है। मैदान में बच्चे खेलते हैं, उसी के ऊपर लाइन जा रही है। इसको लेकर उच्चाधिकारियों से कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन समस्या बनी हुई है।
Trending Videos
विद्यालय में 145 छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। स्कूल से होकर बिजली की लाइन गुजर रही है और तार झूल रहे हैं। हवा चलने के दाैरान तारों के आपस में टकराने पर चिंगारी उठती है, जिससे यहां कभी भी हादसे की संभावना बनी रहती है। स्कूल की प्रधानाध्यापिका गरिमा सिंह ने कहा कि इस समस्या को लेकर कई बार संबंधित विभागीय अधिकारियों का ध्यान इस ओर दिलाया गया है और अधिकारियों के व्हाट्सएप में शिकायत भी की है, लेकिन इसका अब तक कोई समाधान नहीं हो सका है। इस संबंध में बीएसए डॉ. राकेश कुमार सिंह ने कहा कि स्कूलों के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार को लेकर उच्चाधिकारियों से वार्ता की जाएगी।
स्कूल में बिजली ट्रांसफार्मर.. बीएसए तलब
बेसिक शिक्षा विभाग के शहर में स्थित ख्वाजा चौक पर विद्यालय के मुख्यद्वार पर रखे बिजली ट्रांसफार्मर के मामले में सीडीओ प्रखर कुमार ने बीएसए डॉ. राकेश कुमार सिंह को तलब किया है। शहर के ख्वाजा चौक के पास बालक पाठशाला संख्या-38 परिसर में कन्या पाठशाला-10, बालक पाठशाला-18 और बालक पाठशाला-25 संचालित हैं। चारों विद्यालयों में करीब 250 विद्यार्थी पढ़ रहे हैं। मुख्यद्वार पर लगे बिजली ट्रांसफार्मर को हटाने के लिए 19 महीने पहले पत्र लिखा गया था, लेकिन ट्रांसफार्मर नहीं हटा।