{“_id”:”67a700f9bc755d57fe0ca2ff”,”slug”:”moradabad-street-lights-worth-62-72-lakh-stolen-from-outside-police-station-thieves-being-identified-through-2025-02-08″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Moradabad News: थाने के बाहर से ही चुरा लीं 62.72 लाख की स्ट्रीट लाइटें, सीसीटीवी से हो रही चोरों की पहचान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सीसीटीवी में कैद लाइटें चोरी करने के आरोपी। – फोटो : वीडियो ग्रैब
विस्तार
मुरादाबाद में स्मार्ट सिटी की ओर से शहर को सुंदर बनाने के लिए महंगी स्ट्रीट लाइटें लगाई गई हैं, लेकिन अब इस पर चोरों की नजर पड़ गई है। शहर की मुख्य व स्मार्ट सड़कों पर लगी लाइटें रातोंरात गायब हो रही हैं। अब तक 92 स्ट्रीट लाइट चोरी हो चुकी हैं। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह घटनाएं पुलिस थाने के सामने से भी हो रही हैं।
Trending Videos
चोरों ने महिला थाने के बाहर लगी स्ट्रीट लाइट तक चोरी कर ली है। स्मार्ट सिटी अब इन चोरों की पहचान सीसीटीवी कैमरों के जरिए करने पर जुटा है। साथ ही इस मामले में एफआईआर भी दर्ज करा दिया गया है। स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के मुताबिक रात के समय ये चोरी की वारदातें हो रही हैं।
चोरी करने वालों को सीसीटीवी कैमरों की मदद से पकड़ा गया है। चोर अपना चेहरा ढक कर हर रोज इन घटना को अंजाम दे रहे हैं। देर रात सक्रिय होने वाले इन चोरों की सीसीटीवी कैमरे की मदद से पहचान की जा रही है। चोरी की घटनाएं भी अलग-अलग हिस्सों में हुई हैं, जिससे स्पष्ट होता है कि चोर एक गैंग बनाकर इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं।
स्मार्ट सिटी योजना के तहत लगाई गई ये स्ट्रीट लाइटें आम लाइटों से काफी महंगी हैं। सड़कों पर लगी यह स्ट्रीट लाइट 40 हजार रुपये की हैं। एक लाइट चोरी होने पर स्मार्ट सिटी को 40 हजार रुपये की चपत लगती है। उन्नत तकनीक से लैस इन लाइटों और तारों की चोरी से स्मार्ट सिटी को अब तक करीब 62.72 लाख रुपये का नुकसान हो चुका है।
स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के मुताबिक अत्याधुनिक तकनीक से लैस इन लाइटों का चोरी होना गंभीर चिंता का विषय है। इस मामले में सिविल लाइंस थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई है। सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोरों की लोकेशन और उनकी पहचान को ट्रेस किया जाएगा। स्मार्ट सिटी को चूना लगाने वाले इन चोरों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।