SA20 2025 Winner Prize Money: दक्षिण अफ्रीका की टी20 लीग (SA20) का फाइनल मैच आज खेला जाना है. खिताबी भिड़ंत में MI केपटाउन और सनराइजर्स ईस्टर्न केप आमने-सामने होंगी. साल 2023 में शुरू होने के महज 2 साल के भीतर SA20 दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीगों में से एक बन चुकी है. यहां आइए जान लेते हैं कि SA20 के विजेता को प्राइज मनी के तौर पर कितने पैसे मिलेंगे?
विजेता को मिलेगी इतनी प्राइज मनी
SA20 लीग के विजेता को दक्षिण अफ्रीकी मुद्रा मे 34 मिलियन रैंड मिलेंगे, जो भारतीय मुद्रा में करीब 16 करोड़ 20 लाख रुपये के बराबर है. फाइनल में हारने वाली यानी उपविजेता टीम को करीब 7 करोड़ 75 लाख रुपये मिलेंगे. तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को करीब 4 करोड़ 24 लाख भारतीय रुपये और चौथे स्थान पर फिनिश करने वाली टीम को भी 3 करोड़ 74 लाख रुपये प्राइज मनी के तौर पर मिलेंगे. बताते चलें कि पूरी लीग में 70 मिलियन रैंड यानी करीब 33 करोड़ 36 लाख रुपये की प्राइज मनी सेट की गई थी.
कितनी बढ़ी प्राइज मनी?
SA20 में पिछली दोनों बार सनराइजर्स ईस्टर्न केप में अपना परचम लहराया था. पिछला सीजन जीतने के लिए SRH की टीम को SA20 लीग जीतने के लिए करीब 14.21 करोड़ रुपये मिले थे. जबकि इस बार प्राइज मनी में करीब 2 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. वहीं पिछले वर्ष उपविजेता को 7.2 करोड़ रुपये मिले थे, लेकिन इस वर्ष उपविजेता को मिलने वाली इनामी राशि में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई है.
आज होने वाले फाइनल मैच की बात करें तो MI केपटाउन ने पॉइंट्स टेबल में टॉप किया और फिर पहले क्वालीफायर मैच में पार्ल रॉयल्स को हराकर खिताबी भिड़ंत में प्रवेश पाया था. वहीं सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने एलिमिनेटर मैच में जोबर्ग सुपर किंग्स और फिर दूसरे क्वालीफायर मैच में पार्ल रॉयल्स को हराकर फाइनल में प्रवेश पाया था.
यह भी पढ़ें:
SA20 Final: आज MI और SRH की टीमों के बीच फाइनल, जानें प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन